'Tere Ishk Mein' के न्यू प्रोमो को देख झूम उठे Dhanush के फैंस, कल उठेगा मिस्ट्री गर्ल से पर्दा

लंबे समय के बाद धनुष स्टारर 'तेरे इश्क में' की एक नई झलक देखने को मिली जो इस डायलॉग के साथ आई. दिलजले आशिकों की तरह प्रोमो में नजर आ रहे धनुष इस बार कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस टीजर पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है. जो लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Jan 2025 7:06 PM IST

'रांझणा' के निर्माता- आनंद एल राय, ए.आर. रहमान और हिमांशु शर्मा ने 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) के लिए निर्माता भूषण कुमार से कोलैब किया है. मेकर्स ने फिल्म का एक न्यू टीजर शेयर किया है. जिसमें भागते हुए धनुष अपनी दर्द भरी आवाज में कहते है, 'तेरे हाथ की मेहंदी चोट बनकर मेरे हाथों में उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती है, अपने मांग के सिंदूर से हर बार क्या मेरी सांस मेरी धडकनों को टोकोगे, पिछली बार तो कुंदन था मान गया....पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे.'

हालांकि टीजर के अंत में एक फीमेल वॉइस ओवर सुनाई देता है....जिसमें सुना सकता है, 'शंकर, इश्क में सिर्फ लड़के ही मरते हैं क्या? कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का.' हालांकि कलर येलो प्रोडक्शन की पोस्ट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज हो सकता है. वहीं फैंस ने एक्ट्रेस को लेकर अंदाजा लगा लिया है यह कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन हैं. हालांकि अभी तक धनुष के अलावा किस और स्टार की कास्टिंग का खुलासा नहीं हुआ है. 

Full View

फैंस का रिएक्शन 

इस टीजर पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है. एक फैन ने प्रोडक्शन के शेयर किए हुए पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'आख़िरकार..डर था कि इसे हटा दिया जाएगा क्योंकि डी बहुत सारे प्रोजेक्ट साइन करने और निर्देशन में भी व्यस्त है.' दूसरे ने लिखा, 'यह साल बेस्ट होने वाला है.' अन्य यूजर्स ने कहा, 'फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.' 

इस साल रिलीज होगी 'इडली कढ़ाई'

धनुष ने 2013 में फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने वन साइड लवर का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष को आखिरी बार 'रयान' में देखा गया था, जो 26 जुलाई, 2024 को रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म धनुष की दूसरी निर्देशित और लीड रोल के रूप में 50वीं फिल्म थी. इसके अलावा एक्टर के पास शेखर कम्मुला की 'कुबेर' और म्यूजिक लीजेंड इलैयाराजा की बायोपिक 'मेस्ट्रो' पाइपलाइन में है. वहीँ उनकी चौथी निर्देशित फिल्म 'इडली कढ़ाई' इस साल की अप्रैल में रिलीज होगी. 

Similar News