शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस को चीट कर रहे थे गोविंदा, टूटा था सुनीता से रिश्ता

गोविंदा ने 1990 में स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू में में बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता से सगाई तोड़ दी है, क्योंकि वह नीलम के साथ रहना चाहते थे. एक्टर ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुनीता से सगाई होने के बावजूद वह नीलम के प्यार में पड़ गए थे. हालांकि शादी के बाद उन्होंने नीलम से अपनी शादी छुपाए रखी थी.;

Image From Instagram : govinda_herono1
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Oct 2024 3:42 PM IST

'लव 86' से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद गोविंदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़े फिल्म स्टार बन गए और अगले कुछ सालों में ही वह स्टारडम के शिखर पर पहुंच गए थे. इसी दौरान वह और उनकी पत्नी सुनीता एक-दूसरे के साथ हाईड रिलेशनशिप में थे. बाद में उन्होंने शादी कर ली, लेकिन इसे एक साल तक प्राइवेट रखा. हालांकि गोविंदा उसी समय एक्ट्रेस के नीलम के प्यार में पड़ गए थे. 1990 में स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू में, गोविंदा ने कहा कि एक समय पर, उन्होंने सुनीता के साथ अपनी सगाई भी तोड़ दी थी क्योंकि वह नीलम से शादी करना चाहते थे.

एक्टर ने कहा कि वह नीलम के प्रति अलर्ट थे क्योंकि वे अलग-अलग बैकग्राउंड से आए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बैकग्राउंड और लाइफस्टाइल की बाधाओं को पार कर लिया और हम अच्छे दोस्त बन गए. हम दोनों ने बहुत सारी फिल्में की.' गोविंदा ने कहा था कि वह अक्सर नीलम से मिलते थे और जितना अधिक हम दोनों एक दुसरे को जानते गए उतना ही हम एक दुसरे को पसंद करने लगे. उन्होंने कहा, 'वह एक ऐसी महिला थी जिस पर कोई भी पुरुष अपना दिल खो देता तो मैंने अपना खो दिया.'

सुनिता से तोड़ी सगाई

इसी बातचीत में गोविंदा ने याद किया कि जब उन्हें नीलम से प्यार होने लगा था तो उनका सुनीता से झगड़ा हो गया था. इस झगड़ों की वजह से वह सुनीता के साथ अपना रिलेशनशिप खत्म करना चाहते थे. गोविंदा ने कहा, 'मैंने सुनीता से मुझे छोड़ने के लिए कहा और मैंने अपनी सगाई तोड़ दी. गोविंदा ने बताया कि सगाई तोड़ने के बाद सुनीता ने पांच दिनों तक फोन नहीं किया और इस बीच मुझे नीलम से शादी करने का ख्याल आया. लेकिन जल्द ही गोविंदा को एहसास हो गया कि नीलम उनसे शादी करने के लिए एक्ससाइटेड नहीं थी वह अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी. हालांकि गोविंदा का मानना है कि नीलम से शादी करने के ख्याल गलत नहीं था.

नीलम का उठाया फयदा

गोविंदा ने अपने इस इंटरव्यू में इस बात को भी स्वीकार किया कि सुनीता से शादी होने के बाद भी उन्होंने नीलम से अपनी शादी छुपाए रखी. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने नीलम के साथ गंदा खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रोफेशनल रिलेशनशिप के लिए नीलम के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों का फायदा उठाने की कोशिश की. मैंने उसके साथ गलत किया मुझे उसे बताना चाहिए था कि मैं शादीशुदा हूं.' गोविंदा और सुनीता की शादी को 35 साल से ज्यादा हो गए हैं और वे एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं. नीलम की शादी एक्टर समीर सोनी से हुई जिनकी एक बेटी है. 

Similar News