बेटी दुआ को घर छोड़ दिलजीत के कॉन्सर्ट में दीपिका ने की जमकर मस्ती, एक्ट्रेस ने सिंगर को सिखाई कन्नड़
बेटी दुआ के होने के बाद दीपिका पहली बार दिलजीत के कॉन्सर्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की. इतना ही नहीं, दीपिका ने दिलजीत को कन्नड़ भी सिखाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.;
दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर पर हैं, जहां हाल ही में सिंगर बेंगलुरु में परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान दीपिका पादुकोण भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. अपनी बेटी दुआ पादुकोण के बाद उनकी यह फर्स्ट अपीरियंस है. अब दीपिका के दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज शेयर करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक क्लिप में दीपिका के आते ही फैंस और दिलजीत दोनों ही उनके लिए चियर करते हुए नजर आए. इसके बाद एक्ट्रेस ने फैंस की ओर हाथ हिलाया, सिर झुकाया और उनके सामने हाथ भी जोड़े. उन्होंने दिलजीत को गले भी लगाया और मंच पर उनके साथ कुछ देर डांस भी किया.
दीपिका ने दिलजीत को सिखाई कन्नड़
एक वायरल वीडियो में दीपिका दिलजीत को कन्नड़ सिखाती हुई दिखाई दीं, जहां दिलजीत ने उनकी बात को दोहराया. दीपिका ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा कि "कितना प्यारा इन्होनें काम किया है.हमने इनको बड़े पर्दे पर देखा है.कभी सोचा था कि इतने पास से देखने को मिलेंगे. इतने प्यारे और अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
दिलजीत ने दीपिका की तारीफ की
कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने दीपिका की तारीफ की. सिंगर ने कहा "इतना अच्छा, प्यारा काम किया है. आप सब को फक्र होना चाहिए, हम सबको फक्र है. बहुत बहुत प्यार. आप हमारे शो पर आई बहुत बहुत शुक्रिया मैडम. दीपिका ने मंच छोड़ने से पहले ऑडियंस को झुककर हाथ हिलाया. शो के लिए उन्होंने एक बैगी सफ़ेद टी-शर्ट और डेनिम पहनी थी.
दीपिका पादुकोण की वर्क प्रोफाइल
दीपिका को आखिरी बार रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन में देखा गया था, जहां उन्होंने शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रणवीर, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी थे. वहीं, दूसरी ओर दिलजीत की बात करें, तो वह अपने दिल-लुमिनाती टूर के साथ दुनिया भर में धूम मचा रहे हैं. पिछले महीने दिलजीत ने कोलकाता में एक धमाकेदार परफॉरमेंस दी थी. सिंगर का आखिरी शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा.