Begin typing your search...

दिलजीत दोसांझ का दिल छूने वाला बयान: तनाव के बारे में बोले 'जितना बड़ा काम, उतनी बड़ी टेंशन

दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के तनाव और योग के महत्व पर खुलकर बात की. दिलजीत दोसांझ ने अक्टूबर में दिल्ली में अपने बहुचर्चित "दिल-लुमिनाती टूर 2024" की शुरुआत की थी. इस टूर के दौरान दिलजीत भारत भर के विभिन्न शहरों में अपने फैंस का मनोरंजन करेंगे. कुछ में वह कर चुके हैं और कुछ शहर बाकी हैं.

दिलजीत दोसांझ का दिल छूने वाला बयान: तनाव के बारे में बोले जितना बड़ा काम, उतनी बड़ी टेंशन
X
( Image Source:  Social Media )

हाल ही में, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के तनाव और योग के महत्व पर खुलकर बात की. इस वीडियो में दिलजीत ने बताया कि उन्हें रोजाना किस तरह की मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और योगा से कैसे उन्होंने अपनी जिंदगी को बेहतर बनाया हैं. यह वीडियो खासतौर पर उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो अपने जीवन में शांति और बैलेंस चाहते हैं.

दिलजीत दोसांझ ने अपने वीडियो में योग के महत्व पर डिटेल में बात की. उन्होंने दर्शकों से कहा कि "अगर आप योग करते हैं, तो आपके जीवन में जिस भी दिशा में आप काम कर रहे हैं, वह दोगुनी गति से आगे बढ़ेगा क्योंकि योग आपको जीवन में अलाइन है." उनका कहना था कि योग सिर्फ स्ट्रेचिंग या एक्सरसाइज नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी चीज है जो आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बैलेंस करती है. दिलजीत ने हंसते हुए कहा, "मैं कोई साधु नहीं हूं, लेकिन यह सच है कि अगर आप योग करते हैं, तो आप किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं."

दिलजीत दोसांझ ने अपने जीवन के तनाव के बारे में भी शेयर किया

दिलजीत ने वीडियो में यह भी बताया कि उनके जीवन में रोजाना तरह-तरह के तनाव आते हैं. उन्होंने कहा, "मुसीबत तो आएगी, टेंशन तो जिंदगी में आएगी. मैं जितनी टेंशन हर दिन झेलता हूं, वो आपको समझा नहीं सकता. जितना बड़ा काम, उतनी बड़ी टेंशन." दिलजीत ने बताया कि जैसे-जैसे व्यक्ति का काम बढ़ता है, वैसे-वैसे तनाव भी बढ़ता है, लेकिन उन्हें योग और मेंटल बैलेंस से इसे मैनेज करना आसान लगता है. उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने मेंटल हेल्थ को मजबूत करें.

दिलजीत दोसांझ के पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

दिलजीत के इस वीडियो पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने लिखा, "मैं घंटों तक उन्हें बोलते हुए सुन सकता हूं. उनकी 30 सेकंड की रील को बार-बार देखता हूं, और यह एक पूरा पॉडकास्ट बन सकता है." वहीं, एक अन्य फैन ने कहा, "संरेखण ही सब कुछ है, यह सच है." दिलजीत की शांति और पॉजिटिव बातें लोगों को काफी पसंद आईं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी कि अब दिलजीत शांत और पॉजिटिव एनर्जी देने वाले व्यक्ति के रूप में सामने आ रहे हैं.

दिलजीत के आगामी शो – दिल-लुमिनाती टूर 2024

दिलजीत दोसांझ ने अक्टूबर में दिल्ली में अपने बहुचर्चित "दिल-लुमिनाती टूर 2024" की शुरुआत की थी. इस टूर के दौरान दिलजीत भारत भर के विभिन्न शहरों में अपने फैंस का मनोरंजन करेंगे. उनके आगामी शो कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर), चंडीगढ़ (14 दिसंबर) और गुवाहाटी (29 दिसंबर) में होंगे. यह टूर उनके फैंस के लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित हो रहा है.

अगला लेख