पहले लिखे गए गाने, फिर बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई सुपरहिट
90 के दशक में कई फिल्में रिलीज हुई थीं. कहा जा सकता है कि यह वह दौर था, जब म्यूजिकल फिल्मों का बोलबाला ज्यादा था. इस ही तरह उस साल की सबसे हिट फिल्म के पहले गाने लिखे गए थे, जिन्हें आज भी लोग गुनगुनाते हैं.;
साल 1990 में महेश भट्ट की डायरेक्टेड फिल्म आशिकी रिलीज हुई थी. यह फिल्म को बेहतरीन गाने और लव स्टोरी के लिए फेमस है. इस फिल्म में राहुल रॉय और अन्नू अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म दीपक तिजोरी का भी रोल था. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस फिल्म का बजट 40 लाख रूपये था. वहीं, मेकर्स ने मान लिया था कि यह फिल्म टेलीविजन रिलीज के लिए ही सही रहेगी.
इस इंटरव्यू में दीपक तिजोरी ने कहा कि जब आशिकी बनाई जा रही थी, तो इसे 40 लाख रुपये में बनाया जा रहा था. हमने सोचा कि यह टीवी पर आएगी. यह वैसा ही था जैसे गुलशन कुमार ने लाल दुपट्टा मलमल का (1998 की फिल्म) बनाई थी. यह एक छोटी फिल्म की तरह थी. इसलिए हम आशिकी पर इस तरह काम कर रहे थे कि यह एक छोटी फिल्म हो.
गुलशन कुमार का था फिल्म बनाने में हाथ
इसके साथ ही, दीपक तिजोरी ने खुलासा किया कि टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार ने फिल्म के डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.गुलशन कुमार की स्ट्रैटेजी पहले फिल्म के गानों की सफलता सुनिश्चित करना और फिर फिल्म का प्रोडक्शन करना था. इसके आगे उन्होंने बताया कि गुलशन कुमार ने ऐसा ही किया उन्होंने सुनिश्चित किया कि गाने हिट हों और फिर उन्होंने भट्ट साहब से फिल्म बनाने के लिए कहा.नदीम-श्रवण के लिखे आशिकी के गाने वाकई बहुत हिट हुए, जिससे फिल्म बनाने के लिए रास्ता साफ हुआ.
महेश भट्ट को सुनाए गाने
वहीं, दीपक ने बताया कि कैसे गुलशन ने गानों के इर्द-गिर्द फिल्म बनाने के आइडिया के साथ महेश भट्ट से कॉन्टैक्ट किया था. गाने बेहद अच्छे थे, जिन्हें काफी लोगों ने पसंद किया. इसके बाद फिल्म बनाई गई. महेश भट्ट ने गानों के मुताबिक ही फिल्म वैसी ही बनाई जैसी वह थी.