राजेश खन्ना की दीवानगी, हजारों की भीड़ में फंसे थे काका, इस एक्ट्रेस ने ऐसे बचाई थी जान
राजेश खन्ना उन स्टार्स में से एक हैं, जिनका स्टारडम कभी खत्म नहीं हो सकता है. काका को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. राजेश खन्ना की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती थी.

अपने फेवरेट स्टार्स के लिए फैंस की दीवानगी कम नहीं होती है. इतना ही नहीं, कई बार तो फैंस अपने पंसदीदा एक्टर से मिलने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. इसलिए अक्सर सेलेब्स को इस जुनून के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हुआ था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना उर्फ काका के साथ.
राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग के चलते एक बार उन्हें भीड़ ने इस कदर घेर लिया था कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए लोगों से मिन्नत मांगनी पड़ी थी. ऐसे में एक एक्ट्रेस ने उस दौरान राजेश खन्ना की मदद की.
फिल्म दुश्मन की शूटिंग से जुड़ा है किस्सा
साल 1972 में राजेश खन्ना की फिल्म दुश्मन रिलीज हुई थी. इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग गांव में होनी थी. ऐसे में काका की सेफ्टी के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए थे. इतना ही नहीं, क्रू मेंबर्स भी कम थे. इसके बाद जब लोगों को पता चला कि राजेश खन्ना फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, तो पूरे इलाके में यह खबर फैल गई. वहीं, सुपरस्टार को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ आ गई.
मुमताज ने बचाई थी काका की जान
इसके बाद जब राजेश खन्ना शॉट देने लगे, तो सामने से उनके फैंस बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ रहे थे. इस वक्त एक्टर इस बात से अंजान थे कि उनके साथ कितना बड़ा हादसा होने वाला है. ऐसे में फैंस उन्हें छूने और उनके कपड़े खींचने लगे. वहीं चारों ओर अफता-तफरी का माहौल बन गया था. गनीमत यह थी कि उस समय वहां फिल्म की एक्ट्रेस मुमताज थीं.
इसके बाद मुमताज ने कदम उठाया, जिससे काका की जान बच गई. राजेश खन्ना की हालात देख मुमताज भीड़ में घुस कर उन्हें बाहर ले आईं. इस दौरान राजेश खन्ना को चोट नहीं आई थी, लेकिन उनकी शर्ट फट गई थी.
10 फिल्मों में किया काम
मुमताज बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने 11 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मुमताज ने कई एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन राजेश खन्ना संग एक्ट्रेस की जोड़ी जनता को खूब पसंद आई थी. दोनों ने करीब 10 फिल्मों में एक साथ काम किया. वहीं, सारी फिल्में हिट भी रहीं.