Aamir Khan की इस एक्ट्रेस ने खोली कास्टिंग डायरेक्टर की पोल, स्ट्रगलर एक्टर्स से वसलूते थे फीस में से 15 प्रतिशत

फातिमा ने बताया कि कैसे हर स्टूडियो के अपने ऑडिशन होते हैं, जो अक्सर स्ट्रगलर्स एक्टर्स के बीच ओरली रूप से पता चलते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने करियर के शुरुआती सालों में कास्टिंग काउच की रियलिटी का सामना किया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' (Dangal) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaik) ने प्रसिद्धि हासिल की, लेकिन फिल्म तक पहुंचने का सफर चुनौतियों से भरा रहा. हाल ही में एक बातचीत में, फातिमा ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती अनुभवों के बारे में बताया. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने करियर के शुरुआती सालों में कास्टिंग काउच की रियलिटी का सामना किया. उन्होंने बताया कि कैसे बेईमान कास्टिंग निर्देशक मुंबई में स्ट्रगलर्स एक्टर्स का फायदा उठाते थे, अक्सर उनकी कमाई में से हिस्सा मांगते थे.

बॉलीवुड बबल पर बातचीत के दौरान, फातिमा ने बताया कि कैसे हर स्टूडियो के अपने ऑडिशन होते हैं, जो अक्सर स्ट्रगलर्स एक्टर्स के बीच ओरली रूप से पता चलते हैं. हालांकि, कास्टिंग डायरेक्टर, जो इन स्टूडियो में मौजूद होते थे, एक्टर्स से ऑडिशन फॉर्म पर अपने रेफरेन्सेस को लिस्टेड करने के लिए कहते थे. बाद में, जब एक्टर्स को कमर्शियल विज्ञापनों के लिए भुगतान मिलता था, तो उन्हें पता चलता था कि उनकी कमाई का एक हिस्सा उसी कास्टिंग डायरेक्टर ने ले लिया था. उन्होंने याद किया, भले ही हम ओरली ऑडिशन में थे, कास्टिंग डायरेक्टर हमसे हमारा रिफरेन्सेस लिखने के लिए कहता था इसका मतलब है कि आपको अपने भुगतान का 15 प्रतिशत उन्हें देना होगा, भले ही आप उन्हें बिल्कुल भी न जानते हों.'

सब कुछ करने को तैयार हो 

फातिमा ने क्लियर किया कि जाने-माने कास्टिंग निर्देशक ऐसा नहीं करेंगे; केवल धोखेबाज लोग ही ऐसा करेंगे. बेशक मुकेश छाबड़ा और अनमोल आहूजा ऐसा नहीं करते। लेकिन कुछ संदिग्ध व्यक्ति हैं जो यंग, स्ट्रगलिंग एक्टर्स  का फायदा उठाते हैं जो शहर में नए हैं और उन्हें ज़्यादा जानकारी नहीं है. फातिमा ने कास्टिंग काउच के अनुभव को भी याद किया, खास तौर पर एक कॉल जिसे उन्हें साउथ इंडियन फिल्म में कास्ट करने के लिए मिला था. कास्टिंग एजेंट ने उन्हें असहज महसूस कराया.' उन्होंने कहा, 'उसने मुझसे पूछा, 'तुम सब कुछ करने के लिए तैयार रहोगी, है न?' मैंने उससे कहा कि मैं हार्ड वर्क करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा वो करूंगी, लेकिन वह यही कहता रहा और मैंने बेवकूफी का नाटक किया क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकता है.'

प्रोड्यूसर देते थे हिंट 

उन्होंने हैदराबाद में एक और परेशान करने वाला अनुभव भी शेयर किया, जब वह साउथ की फिल्म में काम पाने की उम्मीद में थीं, जो बॉलीवुड में कदम रखने के लिए एक कदम साबित हो सकता था. हालांकि, उन्होंने याद किया कि कैसे कुछ छोटे प्रोड्यूसर्स कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात करते थे, हालांकि सीधे तौर पर नहीं. हम एक कमरे में थे, और प्रोड्यूसर इसके बारे में बहुत खुलकर बात करते थे, हिंट देते थे कि आपको लोगों से मिलना होगा.'

इन फिल्मों में आएंगी नजर 

चची 420 से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली फातिमा को दंगल से बड़ा ब्रेक मिला. इसके अलावा वह 'सैम बहादुर सिंह', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'धक-धक' और 'लूडो' जैसी फिल्मों में नजर आईं है. फातिमा की कुछ अपकमिंग फिल्में हैं, जिनमें 'आप जैसा कोई', 'उल जलूल इश्क' और 'मेट्रो... इन दिनो' शामिल हैं. 

Similar News