‘दंगल’ एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने किया निकाह, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. 2019 में बॉलीवुड छोड़ने के बाद अब उन्होंने सादगी और रूहानियत भरे अंदाज़ में शादी की. देखें निकाह की खूबसूरत तस्वीरें और जानें उनकी जिंदगी का नया अध्याय.;
फिल्म ‘दंगल’ से पॉपुलरिटी पाने वाली एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. शुक्रवार शाम को उन्होंने अपने निकाह की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया. 2019 में जब ज़ायरा ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था, तब वे सुर्खियों में थीं. अब एक बार फिर, उन्होंने अपनी सादगी और रूहानी अंदाज़ से दिल जीत लिया है.
ज़ायरा वसीम ने अपने निकाह की दो बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह ‘निकाहनामा’ पर हस्ताक्षर करती दिखाई दीं. उनके हाथों में लगी मेहंदी और हरे पन्ने की अंगूठी उनकी मुस्कराती शख्सियत को और भी निखार रही थी. यह क्षण उनके जीवन के नए सफर की शुरुआत का प्रतीक बना.
दूसरी तस्वीर में ज़ायरा और उनके पति की पीछे से ली गई झलक थी. दोनों रात के आसमान के नीचे, चांद को निहारते हुए. लाल रंग के दुपट्टे पर सुनहरी कढ़ाई और उनके पति की क्रीम शेरवानी इस तस्वीर को और भी रूमानी बना रही थी. ज़ायरा ने कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे, “क़बूल है x3”, जो उनकी खुशी और शांति दोनों को बयां करते हैं.
कौन है ज़ायरा वसीम?
ज़ायरा वसीम का जन्म 23 अक्टूबर 2000 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में हुआ था. उन्होंने मात्र 16 वर्ष की उम्र में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म में उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया. इसके बाद ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में उनकी अभिनय प्रतिभा की फिर से सराहना हुई, और वे युवाओं के बीच प्रेरणा बन गईं.
शोहरत से बनाई दूरी
2019 में ज़ायरा ने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा था, "यह फील्ड भले ही मुझे शोहरत और पहचान दे रही थी, लेकिन धीरे-धीरे यह मुझे मेरे ईमान से दूर ले जा रही थी.” उन्होंने साफ कहा था कि मनोरंजन उद्योग उनके धार्मिक और व्यक्तिगत सिद्धांतों से मेल नहीं खाता, और इसलिए उन्होंने इससे अलग होने का फैसला किया.
ज़ायरा ने यह भी बताया था कि इस निर्णय के बाद उन्हें मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन मिला. उनके इस साहसिक फैसले को देश-विदेश में खूब चर्चा मिली थी.
निजी जीवन में संतुलन की तलाश
बॉलीवुड छोड़ने के बाद ज़ायरा ने खुद को पब्लिक लाइमलाइट से पूरी तरह दूर कर लिया था. वे सोशल मीडिया पर भी बहुत कम सक्रिय रहीं और सिर्फ धार्मिक या मानवीय मुद्दों पर ही अपनी राय रखती थीं. निकाह की तस्वीरें साझा करने से पहले उन्होंने कभी अपने निजी जीवन का खुलासा नहीं किया था. यही वजह है कि उनका शादी करना फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ.
फैंस ने दी बधाई
जैसे ही ज़ायरा की तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं. कई लोगों ने लिखा कि ज़ायरा ने “दुनिया की चमक से ऊपर उठकर आत्मिक सुकून का रास्ता चुना है.” उनकी शादी का अंदाज़ सादगी और रूहानियत से भरा था. किसी बड़े समारोह या ग्लैमर के बिना, सिर्फ सच्चे रिश्ते और इमानदारी की भावना के साथ.
नई शुरुआत, नई मंज़िल
ज़ायरा वसीम की कहानी सिर्फ एक अभिनेत्री की नहीं, बल्कि उस युवा महिला की है जिसने अपने विश्वास और आत्मसम्मान के लिए सब कुछ छोड़ दिया. अब उनका यह निकाह उनके जीवन की नई शुरुआत है, जहां वह अपने सिद्धांतों, ईमान और सादगी के साथ आगे बढ़ रही हैं. ज़ायरा ने एक बार फिर साबित किया कि सच्ची सफलता वही है जो आत्मा को सुकून दे, न कि सिर्फ तालियों की गूंज.