Zakir Khan Last Video: स्टेज से ब्रेक से पहले भावुक हुए जाकिर, आख़िरी वीडियो ने नम कर दीं फैंस की आंखें

स्टैंड-अप कॉमेडियन Zakir Khan के लंबे ब्रेक के ऐलान के बाद अब उनका आख़िरी स्टेज वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया है. करीब पांच साल के ब्रेक की बात करते हुए जाकिर ने साफ किया कि वह इस दौरान अपनी सेहत और निजी ज़िंदगी पर फोकस करना चाहते हैं.;

( Image Source:  Instagram//lets_talkwithnamita )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी सच्ची बातों और दिल छू लेने वाले किस्सों से पहचान बनाने वाले जाकिर खान ने जब लंबे ब्रेक का ऐलान किया, तो यह खबर फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थी. करीब पांच साल तक स्टेज से दूर रहने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन जाकिर ने इसे ज़रूरी बताया. इसी फैसले के बीच अब उनका एक आख़िरी वीडियो सामने आया है, जिसने उनके चाहने वालों की आंखें नम कर दी हैं. वीडियो में जाकिर का लहजा वही पुराना अपनापन लिए हुए है, लेकिन शब्दों में विदाई की सी खामोशी भी झलकती है.

इन दिनों जाकिर अपने पॉपुलर शो ‘स्पेशल पापा यार’ के साथ देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. हैदराबाद में हुए एक शो के दौरान उन्होंने स्टेज से अपने आने वाले वक्त की झलक दी. उन्होंने बताया कि यह ब्रेक छोटा नहीं, बल्कि 2028-29 या 2030 तक भी खिंच सकता है, क्योंकि अब वह खुद को और अपनी सेहत को प्राथमिकता देना चाहते हैं.

हर शो मेरे दिल के करीब है: जाकिर

स्टेज पर बात करते हुए जाकिर खान भावनाओं पर काबू करते नजर आए. उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार उनके लिए सबसे बड़ी दौलत है और हर शो उनके दिल के बेहद करीब रहता है. तालियों की गूंज के बीच उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और साफ किया कि यह फैसला किसी अचानक थकान का नहीं, बल्कि लंबे समय से सोच-समझकर लिया गया कदम है.

जाकिर के ये शब्द सुनकर हॉल में बैठे कई लोग भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फैंस लिख रहे हैं कि यह सिर्फ एक कॉमेडियन की बात नहीं, बल्कि एक इंसान की ईमानदार स्वीकारोक्ति है, जो रुककर खुद को संभालना चाहता है.

इंस्टाग्राम स्टोरी में मिला संकेत

ब्रेक के ऐलान के बाद जाकिर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ाव बनाए रखा. दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने लिखा कि 20 जून तक होने वाला हर शो उनके लिए एक तरह का सेलिब्रेशन है. उन्होंने चाहने वालों से अपील की कि जिन शहरों में वह इस बार नहीं पहुंच पाए, वहां के लोग थोड़ा सफर करके शो देखने जरूर आएं. इस पोस्ट से साफ झलकता है कि मौजूदा टूर जाकिर के लिए सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि फैंस के साथ बिताए जाने वाले आख़िरी खास पल हैं.

सेहत ने दिखाई रुकने की ज़रूरत

जाकिर खान इससे पहले भी अपनी सेहत को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. साल 2025 में उन्होंने बताया था कि वह एक साल से ज्यादा समय तक खुद को ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, फिर भी लगातार काम करते रहे. रोज दो-तीन शो, लंबी यात्राएं, नींद की कमी और अनियमित खान-पान ने उनकी तबीयत पर गहरा असर डाला. उन्होंने माना था कि बिना रुके दौड़ते रहना ही उनकी सेहत बिगड़ने की बड़ी वजह बनी. अब एक बार फिर उन्होंने साफ कर दिया है कि इस बार वह शरीर और मन दोनों को वक्त देना चाहते हैं.

आंसू भी, समझ भी

जाकिर के आख़िरी वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कोई लिख रहा है “हंसी बाद में भी आएगी, आप पहले ठीक हो जाइए”, तो कोई कह रहा है “आपका इंतज़ार रहेगा.” फैंस भले ही उन्हें स्टेज पर मिस करेंगे, लेकिन ज़्यादातर लोग उनके फैसले को समझदारी भरा बता रहे हैं. यह समर्थन दिखाता है कि जाकिर खान सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि लाखों लोगों के दिलों से जुड़ा नाम हैं.

अलविदा नहीं, बस थोड़ी सी दूरी

जाकिर खान का यह आख़िरी वीडियो दरअसल विदाई नहीं, बल्कि एक ठहराव की कहानी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह लौटेंगे. शायद पहले से ज्यादा मजबूत होकर. फिलहाल वह अपने लिए वक्त निकालना चाहते हैं, ताकि जब वापसी हो, तो पूरी ऊर्जा और सच्चाई के साथ हो. तब तक जाकिर की बातें, उनकी कहानियां और उनका अपनापन फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा. स्टेज भले ही कुछ वक्त के लिए सूना हो जाए, लेकिन उनकी आवाज़ और एहसास लंबे समय तक गूंजते रहेंगे.

Similar News