छत्तीसगढ़: पत्नी और प्रेमी ने रचा खूनी खेल, जंगल में क्रिकेट बैट से हत्या कर शव को जलाया; अधजली पर्ची ने खोले राज़
जब पुलिस ने मृतक धर्मवीर नेताम की पत्नी रवीना नागरची से पूछताछ की, तो उसके जवाबों में कई विरोधाभास नजर आए. पुलिस को शक हुआ और जांच को तकनीकी दिशा में मोड़ा गया.;
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने एक अधजली पर्ची के आधार पर सुलझाई, जिसने पूरे मामले का सच सामने ला दिया. यह घटना ना सिर्फ हैरान कर देने वाली है, बल्कि इसमें इंसानी रिश्तों की एक बेहद काली तस्वीर भी सामने आती है.
यह मामला 30 जून 2025 का है, जब कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मगेदा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया था. पुलिस ने पहले इसे एक सामान्य लावारिस शव मानकर मर्ग कायम किया, लेकिन गहराई से जांच शुरू की गई, तभी पुलिस को मृतक की जेब से एक अधजली पीली पर्ची मिली, जो बारिश के कारण पूरी तरह नहीं जल पाई थी.
एक पर्ची से सुलझा रहस्य
उस अधजली पर्ची पर 'धर्मवीर नेताम' नाम लिखा हुआ था और यह एक एंटी रेबीज इंजेक्शन से संबंधित पर्ची थी. पुलिस ने पर्ची को सुराग मानते हुए आगे की जांच शुरू की. उन्होंने तमिलनाडु के धरमपुरी जिले में स्थित अस्पताल से संपर्क किया जहां से पुष्टि हुई कि धर्मवीर नेताम नामक व्यक्ति वहां इलाज कराने आया था. इसके बाद यह सामने आया कि धर्मवीर नेताम छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र का निवासी था.
पत्नी और प्रेमी की साजिश
जब पुलिस ने मृतक धर्मवीर नेताम की पत्नी रवीना नागरची से पूछताछ की, तो उसके जवाबों में कई विरोधाभास नजर आए. पुलिस को शक हुआ और जांच को तकनीकी दिशा में मोड़ा गया. मोबाइल टॉवर लोकेशन, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जांच में यह बात सामने आई कि धर्मवीर का दोस्त विदेश मरकाम, जो बीमारी के दौरान उसे तमिलनाडु के अस्पताल में इलाज के लिए ले गया था, वही उसकी पत्नी रवीना के साथ अवैध संबंध में था। दोनों ने मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई- धर्मवीर को रास्ते से हटाने की.
हत्या की रात का घटनाक्रम
हत्या की रात दोनों आरोपियों ने मिलकर धर्मवीर को बार-बार शराब पिलाई और जब वह पूरी तरह नशे में हो गया, तो उसे मगेदा के जंगल में ले जाकर क्रिकेट बैट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए उन्होंने अगले दिन सुबह शव पर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की, ताकि कोई सुराग न बचे. लेकिन उस समय जंगल में तेज बारिश हो रही थी, जिससे शव पूरी तरह जल नहीं पाया. यहीं से कहानी ने एक नया मोड़ लिया। बारिश ने शव को पूरी तरह खाक होने से बचा लिया और अधजली पर्ची सुराग बन गई.
पुलिस की सूझबूझ और गिरफ्तारी
इस मामले में कोण्डागांव पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी जानकारी और साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों का पता लगाया. आखिरकार विदेश मरकाम (30 साल) निवासी ग्राम कंडेतरा, थाना कुदई, जिला नवरंगपुर, ओडिशा और उसकी प्रेमिका रवीना नागरची उर्फ विदेश गागरची (23 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया. रवीना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में ग्राम कुकरेल थाना केरेगांव में रह रही थी. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन धर्मवीर उनके रास्ते की बाधा था, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी.