बनने जा रही है Chandani Baar 2, डायरेक्टर Madhur Bhandarkar ने बेचा फिल्म के राइट्स
फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन, जिन्हें 'द केरल स्टोरी' के लिए जाना जाता है. उन्होंने मधुर भंडारकर की 2001 की मास्टरपीस के राइट्स खरीद लिए है और खबर यह है कि वे कथित तौर पर इसके सीक्वल की योजना बना रहे हैं.;
मधुर भंडारकर की निर्देशित और लता मोहन की प्रोड्यूस्ड 'चांदनी बार' साल 2001 में आई, जिसमें तब्बू, अतुल कुलकर्णी, राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म की कहानी मुंबई के एक छोटे से नाइट क्लब 'चांदनी बार' के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक लड़की (मुमताज) अपने परिवार की देखभाल करने के लिए डांस करती है.
यह फिल्म 'मुमताज' की ज़िंदगी के दर्द, संघर्ष और उसके परिवार के साथ जुड़े संवेदनाओं को बेहद वास्तविक तरीके से दर्शाती है. 'चांदनी बार' को क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया और इसने कई अवार्ड जीते जिसमें नेशनल फिल्म अवार्ड शामिल है. यह फिल्म आज भी भारतीय सिनेमा का एक अहम हिस्सा मानी जाती है. अब अब आधिकारिक तौर पर चांदनी बार को लेकर बड़ी अपडेट आई है.
बिक गए चांदनी बार के राइट्स
फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन, जिन्हें 'द केरल स्टोरी' के लिए जाना जाता है. उन्होंने मधुर भंडारकर की 2001 की मास्टरपीस के राइट्स खरीद लिए है और खबर यह है कि वे कथित तौर पर इसके सीक्वल की योजना बना रहे हैं. पत्रकार विक्की लालवानी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट पर बातचीत अभी भी जारी है.
IMDB
1.75 करोड़ रुपये में हुईं डील
सुदीप्तो सेन ने उन्हें बताया, 'मैं इस बारे में फिल्म के को-प्रोड्यूसर आर मोहन से बातचीत कर रहा हूं. लेकिन मैं इस बारे में अगले हफ्ते ही बात कर सकता हूं. कुछ लीगल फॉर्मलिटीज पूरी होनी बाकी है.' सुदीप्तो ने 'चांदनी बार' 2 का सीक्वल बनाने में भी अपनी गहरी रुचि व्यक्त की. इसके अलावा, रिपोर्ट बताती है कि यह डील लगभग 1.75 करोड़ रुपये में तय हुआ था.
कौन संभालेगा डायरेक्टर की कुर्सी
हालांकि इसके पहले चर्चा थी कि 'चांदनी बार' के डायलॉग्स और स्क्रिप्ट लिखने वाले मोहन आजाद सीक्वल का निर्देशन करेंगे. लेकिन, अब सुदीप्तो सेन के आने के बाद बड़ा सवाल यह है कि क्या वह खुद निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे? या मधुर भंडारकर को दोबारा इस फिल्म को डायरेक्ट करने का मौका मिलेगा?. वहीं तब्बू और अतुल कुलकर्णी के फिल्म में दिखने की कितनी संभावना है यह तो वक्त ही बताएगा.