Cannes 2025 में Urvashi Rautela का अनोखा अंदाज वायरल, 4 लाख का तोता लेकर पहुंचीं एक्ट्रेस, यूजर्स बोले-Future बताने गई हैं...

Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 13 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में अतरंगी ड्रेस में पहुंची. इस दौरान उन्होंने 4 लाख का तोते जैसा दिखने वाला बैग लिया था. तोते वाले क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच को लेकर देखते ही रह गए. एक्ट्रेस ने तोते के शेप वाले बैग को पकड़ा और पोज भी दिए. अब सोशल मीडिया पर उनको फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 May 2025 12:39 PM IST

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखरने के लिए बॉलीवुड स्टार्स पहुंच रहे हैं. मंगलवार 13 मई से इस पॉपुलर इवेंट की शुरुआत हो गई है. रेड कार्पेंट पर बॉलीवुड हसीएं अपनी खूबसूरत ड्रेस पहनकर वॉक करते हुए एंट्री ले रही हैं. कान्स में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने अतरंगी अंदाज में पहुंची. उनके साथ एक तोता भी नजर आया.

उर्वशी रौतेला ने फिल्म पार्टिर अन जौर की लॉन्चिंग और स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस दौरान उन्होंने कलरफुल आउटफिट कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को टियारा और तोते की शेप के क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच से पूरा किया. अब एक्सट्रेस की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

उर्वशी रौतेला का कान्स लुक

उर्वशी ने ब्लू, रेड और येलो कलर का स्ट्रैपलेस स्ट्रक्चर्ड आउटफिट को मैचिंग टियारा के साख अपने लुक को कंप्लीट किया. वह अपने साथ 4 लाख का तोता लेकर पहुंचीं. तोते वाले क्रिस्टल-एम्बेडेड क्लच को लेकर देखते ही रह गए. एक्ट्रेस ने तोते के शेप वाले बैग को पकड़ा और पोज भी दिए. उसे चुमते भी नजर आईं.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि उर्वशी के इस आउटफिट क्लच जूडिथ लीबर ने डिजाइन किया है और बैग की कीमत 4 लाख रुपये से ज्यादा है. बता दें कि उर्वशी का गाउन के वेस्ट पर पेपलम डिजाइ बना था, जो यूनिक टच दे रहा था. हाइलाइट के लिए गाउन के दोनों साइड पर नेट के हल्के कपड़े यानी ट्यूल से पफी लुक क्रिएट किया गया था.

यूजर्स का रिएक्शन

उर्वशी का कान्स लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोई लोगों ने उनकी तारीफ की, तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक ने कहा, बहुत सुंदर, बहुत सुंदर, बिल्कुल डिजाइन मशीन स्टूडियो की तरह लग रही है. दूसरे ने लिखा, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. तीसरे ने कहा, उर्वशी कैंपी बन रही हैं, क्या यह कैंप पर व्यंग्य है? चौथे ने लिखा, उर्वशी कान्स में तोता लेकर फ्यूचर बताने गई हैं. एक ने कहा, मूलिन रूज से मिल गया मयूर विहार.

कान्स में नजर नहीं आएंगी आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फैंस उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब खबर सामने आई कि वह पीछे हट गई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से उन्होंने कान्स में जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. वहीं कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि आलिया ने सिर्फ ओपिंग डे का इवेंट कैंसिल किया है. कान्स 11 दिनों तक चलने वाला है, अगर स्थिति ठीक रही तो वह आगे जा सकती हैं.

Similar News