बिजनेसमैन Rahul Sharma ने Akshay Kumar को बताया मैचमेकर, इस एक्ट्रेस से करवाई शादी
अक्षय कुमार ने असिन और माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा के जीवन में मैचमेकर की भूमिका निभाई। जिसके बारें में शर्मा ने बात करते हुए बताया कि आखिर उनकी असिन की मुलाकात कहां हुई थी.;
असिन थोट्टूमकल जिन्हें असिन के नाम से जाना जाता है वह बतौर लीड रोल में बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई दीं. असिन ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन 'जयकांतन वाका' (2001) से की. लेकिन उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सफलता 2005 में आई फिल्म 'एम. कुमारन एस/ओ महालक्ष्मी' से मिली.
इसके बाद वह साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस बन गईं. साल 2015 में आखिरी बार 'ऑल इज वेल' में नजर आई असिन ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस ने साल 2016 में बिजनेसमैन से शादी रचाई और फिल्म फिल्मों से उन्होंने नाता तोड़ दिया है. लेकिन क्या 'गजनी' फेम स्टार के फैंस जानते है कि उनके मैचमेकर कौन थे? अगर नहीं तो इस बार इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस के पति राहुल शर्मा ने किया है.
खिलाड़ी कुमार बनें मैचमेकर
अक्षय कुमार ने असिन और माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा के जीवन में मैचमेकर की भूमिका निभाई. जिसके बारे में वह पहले भी बोल चुके हैं. अब राज शमानी के पॉडकास्ट में राहुल ने शेयर किया कि आखिर अक्षय ने कैसे असिन को उनसे मिलवाया था. राहुल ने कहा, 'हम (2012 में) भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच के लिए जा रहे थे. अक्षय की फिल्म आ रही थी, 'हाउसफुल' 2 और वह उस फिल्म में असिन काम कर रही थी. और फिर अक्षय ने कहा, 'एक फिल्म आ रही है. हम फिल्म का प्रमोशन करना चाहते हैं. चूंकि माइक्रोमैक्स एशिया कप का स्पांसर था, इसलिए यह ढाका, बांग्लादेश में हो रहा था. अगर कोई मुझसे पूछता है कि आप अपनी पत्नी से कहां मिले थे, तो मैं कहता हूं कि अर्थ के सबसे रोमांटिक जगह है - ढाका।'
हम सिमिलर वैल्यू बैकग्राउंड से आते हैं
उन्होंने बताया कि कैसे असिन और उन्होंने मैच के दौरान केवल एक-दूसरे को बधाई दी, लेकिन ज्यादा बात नहीं की. तब अक्षय ने कहा कि वह एक ऐसी लड़की है जो आपके जैसी ही बहुत सिंपल और डाउन टू अर्थ है. वह बस आती है, अपना काम करती है और वापस चली जाती है, बहुत प्रोफेशनल है. उसकी मां एक डॉक्टर हैं, पिता सर्विस में हैं वह बहुत शानदार है, फिर हम दोनों ने एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया. बात करने के बाद असिन को लगा कि हममें बहुत कुछ सिमिलर है क्योंकि हम सिमिलर वैल्यू बैकग्राउंड से आते हैं.'
जैकलीन फर्नांडीज भी थी शामिल
राहुल ने अक्षय की मैचमेकिंग को अपने जीवन में उनका सबसे बड़ा योगदान बताया. साल 2016 में राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद असिन ने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया. असिन की आखिरी रिलीज उमेश शुक्ला की 2015 की रोमांटिक कॉमेडी 'ऑल इज़ वेल' थी. 2016 में अक्षय ने खुद असिन और राहुल के लिए मैचमेकर की भूमिका निभाने की बात शेयर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैं इसे साढ़े तीन से चार साल तक छिपाता रहा हूं. हां, मैंने उनकी मुलाकात करवाई और जैकलीन फर्नांडीज भी इसका हिस्सा थीं.'