लाइव शो में Kangana Ranaut को लड़कों ने दिखाया 'मिडिल फिंगर', गुस्से से एक्ट्रेस ने कैमरामैन से कहा - इनके चेहरे...

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती कंगना रनौत एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लड़कों ने उन्हें मीडिल फिंगर दिखाई। जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस उनके समर्थन में आए हैं. हालांकि कुछ ने एक्ट्रेस के लिए तंज भी कसा है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Jun 2025 5:27 PM IST

बॉलीवुड की 'क्वीन' और भाजपा की फायरब्रांड सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार चर्चा की वजह कोई दमदार डायलॉग या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि एक ऐसा वीडियो है जिसने इंटरनेट की दुनिया में बवाल मचा दिया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कंगना एक लाइव इवेंट में शिरकत कर रही थी. तभी वहां मौजूद कुछ लड़कों ने सारी हदें पार कर दी.

वीडियो में कथित तौर पर कुछ युवक मंच के सामने खड़े होकर कंगना की ओर मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही ये बदतमीज़ हरकत कंगना की नजर में आई, वो गुस्से से उबल पड़ीं.' आग-बबूला हुईं कंगना ने स्टेज से ही कैमरा क्रू को लपकते हुए आदेश दिया, 'कैमरा उधर घुमाओ! इन लड़कों के चेहरे ज़ूम करो और सोशल मीडिया पर इनका पोस्टर बना दो! लेकिन बदतमीज़ी पर उतारू युवक कहां रुकने वाले थे? वो तो लगातार बेहूदगी की हदें पार करते रहे.

सपोर्ट में आए कंगना के फैंस 

हालांकि अब तक इस वीडियो की डेट और लोकेशन को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. चेहरों की झलक भी कुछ खास साफ़ नहीं, लेकिन बॉडी लैंग्वेज और आवाज़ के आधार पर इसे कंगना का ही वीडियो माना जा रहा है. जैसे ही वीडियो ने इंटरनेट पर आग पकड़ी, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दो पार्ट में बंट गईं. एक तरफ कंगना के सपोटर्स ने इस बर्ताव की तीखी निंदा की, तो वहीं कुछ ट्रोलर्स ने इस मौके को भी तंज़ कसने से नहीं छोड़ा. एक यूज़र ने तंज कैसा, 'बस यही रह गया था कंगना के साथ होना.' दूसरे ने लिखा, 'कम से कम एक महिला का तो सम्मान करो, सांसद ही सही.'

झेलनी पड़ी पब्लिक हैरसमेंट

ये पूरा मामला सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक लोकसभा सांसद के साथ हुई सार्वजनिक बदतमीजी का आईना दिखा रहा है. सवाल बड़ा है  क्या राजनीति में कदम रखने वाली महिलाओं को अब और भी ज्यादा ट्रोलिंग, टॉक्सिसिटी और पब्लिक हैरसमेंट झेलनी पड़ेगी?. फिलहाल इस वीडियो की सच्चाई क्या है, यह जांच का विषय है, लेकिन एक बात तो तय है कंगना रनौत जहां होती हैं, विवाद वहां खुद-ब-खुद पहुंच जाता है!

Similar News