'पाक में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं'; Border 2 के वो पांच डायलॉग जिसे सुनकर PAK बिलबिला उठेगा!
1997 की सुपरहिट देशभक्ति फिल्म बॉर्डर के लगभग तीन दशक बाद उसका सीक्वल Border 2 गणतंत्र दिवस से ठीक तीन दिन पहले रिलीज होकर सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है. 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित इस फिल्म के पांच दमदार डायलॉग तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनकी तीखी भाषा और राष्ट्रवादी तेवर सुनकर पाकिस्तान बौखला सकता है.;
बॉर्डर 2
(Image Source: @MukAn_X- X )करीब तीन दशक पहले देशभक्ति सिनेमा की परिभाषा बदलने वाली फिल्म बॉर्डर के बाद आज उसका आध्यात्मिक सीक्वल 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. 23 जनवरी 2026, यानी आज शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड का सबसे बड़ा आकर्षण मानी जा रही है. सनी देओल के दमदार अंदाज और 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में रही.
फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ इशारा कर रहे हैं कि Border 2 को दर्शकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है. खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि छोटे कस्बों और हिंदी बेल्ट में भी शानदार ओपनिंग की ओर बढ़ रही है, जहां वॉक-इन ऑडियंस का दबदबा रहता है.
Border 2 को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल किए जा रहे हैं जिसमें 26 जनवरी को लेकर काफी सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है. इस खबर आइए Border 2 फिल्म के वे पांच डायलॉग को सुनते हैं जिसे सुनकर पाकिस्तान बिलबिला उठेगा. आइए एक नजर मारते हैं...
Border 2 के पांच दमदार डायलॉग
- फौजी के लिए Border पर खींची हुई एक लाकीर नहीं है बल्कि एक वादा है अपने देश कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा न कोई दुश्मन न कोई गोली और नहीं उसका इरादा, और आज कुछ भी हो जाए हम ये वादा टूटने नहीं देंगे.
- हमारे गांव में एक कहावत है हम पूजा की भले राम की करें लेकिन तेवर परशुराम का रखते हैं.
- भले की हमारी तादात कम हो लेकिन ताकत कम नहीं है ये आसमान हमारा है, हमारा ही रहेगा.
- तुम हमें क्या हराओगे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं है, जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं.
- जब आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, एक साथ हो जाएगा तो हमें कोई नहीं हरा सकता.
आज से शुरू हुए शो, 2D और 4DX में देशभक्ति का अनुभव
Border 2 आज सुबह के शो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 2D और 4DX दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है. शो टाइम शहर और सिनेमाघर के हिसाब से अलग-अलग हैं, ऐसे में दर्शकों को अपने नजदीकी थिएटर की बुकिंग चेक करनी होगी.
एडवांस बुकिंग में मजबूती, ओपनिंग डे पर ₹30-35 करोड़ की उम्मीद
नेशनल चेन (PVR INOX और Cinepolis) में फिल्म ने अब तक करीब 1.35 लाख टिकट की एडवांस बिक्री दर्ज की है. ओपनिंग डे की एडवांस कमाई ₹10 करोड़ नेट के आसपास पहुंचने की उम्मीद है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज पहले दिन Border 2 ₹30 करोड़ नेट की ओपनिंग कर सकती है, जबकि मजबूत वॉक-इन के साथ यह आंकड़ा ₹35 करोड़ तक जा सकता है. जहां गदर 2 ने एडवांस में ज्यादा टिकट बेचे थे, वहीं Border 2 ब्लॉकबस्टर टिकट प्राइसिंग के साथ रिलीज हुई है. यही वजह है कि टिकट संख्या कम होने के बावजूद कमाई में अंतर ज्यादा नहीं दिख रहा.
1971 युद्ध की अनकही कहानियां, तीनों सेनाओं की संयुक्त ताकत
निर्देशक अनुराग सिंह की यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है, जिसमें सेना, वायुसेना और नौसेना के साझा पराक्रम को दिखाया गया है. फिल्म ऑपरेशन चेंगिज़ खान, बैटल ऑफ बसंतार, पूंछ की लड़ाई और INS खुखरी की शहादत जैसे ऐतिहासिक अध्यायों को बड़े पैमाने पर पेश करती है.
Border 2 में किसका क्या किरदार?
- सनी देओल - लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कालेर
- वरुण धवन - परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया
- दिलजीत दोसांझ - IAF हीरो निर्मलजीत सिंह सेखों
- अहान शेट्टी - नेवल ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत
गणतंत्र दिवस पर खास कनेक्शन
पिछले 30 सालों से देश बॉर्डर को टीवी पर गणतंत्र दिवस के आसपास देखता आया है. इस बार दर्शक Border 2 को सिनेमाघरों में देख रहे हैं. अगर फिल्म का रिस्पॉन्स मजबूत रहा, तो गणतंत्र दिवस पर यह बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर सकती है.