गलत सिग्नेचर कर करोड़ों की हेराफेरी करने वाले Ali Abbas Zafar के खिलाफ दर्ज होगी FIR, बॉम्बे HC का फैसला

वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी ने अली अब्बास जफर और उनकी टीम पर उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकिंग के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और गलत सिग्नेचर करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Dec 2024 8:16 PM IST

मुंबई की एक अदालत ने निर्माता वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस को फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर और उनके पार्टनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

भगनानी ने जफर और उनकी टीम पर उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकिंग के दौरान फर्जी सिग्नेचर करके करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और गबन करने का आरोप लगाया है.

धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार यह फिल्म साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस धमाकों में से एक बनकर उभरी और कई क्रू सदस्यों ने बकाया भुगतान न किए जाने की शिकायत की. बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने बांद्रा पुलिस स्टेशन को फिल्म के निर्देशक जफर, को-प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और अन्य के खिलाफ धारा 120-बी क्रिमनल कांस्पीरेसी, 406, 420 धोखाधड़ी, 465 जालसाजी, 468 धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी, 471, 500 आपराधिक मानहानि और 506 आपराधिक धमकी, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता/आईपीसी की धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

सबूत इकट्ठा करने की जरूरत है

अदालत ने कहा कि कथित धोखाधड़ी और ठगी की कुल राशि और कई लेन-देन में लेनदेन की संख्या बहुत अधिक है इसलिए इसमें सबूत इकट्ठा करने की जरूरत है, जिसमें कई एजेंसियां ​​शामिल हैं और कई डॉक्युमेंट शामिल हो सकते हैं. अदालत के आदेश के अनुसार, भगनानी ने ज़फ़र पर प्रोडक्शन लागत के बारे में ट्रांसपेरेंसी न होने और खर्चों की निगरानी के लिए भेजे गए रेप्रिज़ेन्टटिवयों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है.

करोड़ों ज़्यादा खर्च करने का आरोप

इसके अलावा उन्होंने फ़िल्म प्रोड्यूसर पर एग्रीड बजट से करोड़ों ज़्यादा खर्च करने का आरोप लगाया है. शिकायत के मुताबिक फ़िल्म के लिए VFX बजट 18 करोड़ रुपये तय किया गया था, लेकिन इसे बढ़कर 42 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए है. फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से कम की कमाई की. 

Similar News