बिना काम के भी बैंक में आता है पैसा, रेंट पर अपॉर्टमेंट देकर ये एक्टर्स कमाते हैं करोड़ों रुपए
ज्यादातर बॉलीवुड सितारों के पास करोड़ों की कीमत के आलीशान घर हैं, लेकिन इंडस्ट्री में प्रॉपर्टी को किराए पर देना एक आम बात है. ऐसे कई स्टार्स हैं, जो अपने आलिशान अपॉर्टमेंट रेंट पर देते हैं, जिनसे करोड़ों कमाए जाते हैं.;
बिना काम के भी बैंक में आता है पैसा, रेंट पर अपॉर्टमेंट देकर ये एक्टर्स कमाते हैं करोड़ों रुपएबॉलीवुड एक्टर्स सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि एड, प्रमोशन्स और इवेंट के जरिए करोड़ों रुपए कमाते हैं. काम नहीं होने के बावजूद भी बैंक अकाउंट में पैसा आता रहता है. इसका एक कारण स्टार्स की करोड़ों की प्रॉपर्टी है. सालों से फिल्म इंडस्ट्री में रहने के बाद एक्टर्स के पास आलिशान बंगले और अपॉर्टमेंट होते हैं. चलिए जानते हैं कौन-से हैं वे स्टार्स जिन्होंने अपने घर किराए पर दिए हैं.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ भी करोड़ों में है. उनके पास भारत से लेकर लदंन तक में प्रॉपर्टी है. एक्ट्रेस ने अपने पुणे वाले बंगला किराए पर दिया हुआ है. जैकलीन फर्नांडीज ने प्रियंका चोपड़ा का घर लीज पर लिया था. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा का अपार्टमेंट जुहू स्थित कर्मयोग बिल्डिंग में है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से शादी करने से पहले इस बिल्डिंग में रहती थीं और अब जैकलीन कथित तौर पर इस शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट के लिए हर महीने 6.78 लाख रुपये रेंट देती हैं.
मीरा कपूर
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने मुंबई के वर्ली इलाके में अपना आलीशान अपार्टमेंट पांच साल के लिए रेंट पर दिया है, जिसका एक महीने का किराया 20 लाख रुपये है. यह अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के थ्री सिक्सटी वेस्ट में मौजूद है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर के पास कई प्रॉपर्टीज हैं. मुंबई के अलावा उनका पुणे में भी अपॉर्टमेंट है. रणबीर ने यह घर रेंट पर दिया हुआ है. इस अपॉर्टमेंट का किराया सुन आप हैरान हो जाएंगे. रणबीर इस अपॉर्टमेंट के लिए 4 लाख रुपय लेते हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन भी अनगिनत प्रॉपर्टी के मालिक हैं. जलसा के अलावा, बिग बी के पास कई घर हैं. इनमें एक शानदार डुप्लेक्स अपॉर्टमेंट है, जिसे कृति सेनन ने रेंट पर लिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एक्ट्रेस अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर अटलांटिस बिल्डिंग की 27वीं और 28वीं मंजिल पर रहती हैं. साथ ही, वह अपने डुप्लेक्स यूनिट के लिए 10 लाख रुपये का किराया देती हैं, जिसमें 60 लाख रुपये की वन टाइम सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल है.
सलमान खान
इस लिस्ट में सलमान खान का भी नाम शामिल है. सलमान ने अपने बांद्रा स्थित अपॉर्टमेंट को रेंट पर किया है, जिससे उन्हें हर महीने डेढ़ लाख रुपये का किराया आता है.