तलाक ले रहे हैं Bigg Boss फेम Aishwarya Sharma और Neil Bhatt? आया एक्ट्रेस का रिएक्शन
लंबे समय से खबरें है कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. कपल ने शादी के तीन साल बाद तलाक की योजना बनाई है. हालांकि अब ऐश्वर्या ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो से दोनों ने डेटिंग शुरू की और साल 2021 में शादी रचाई। बिग बॉस 18 के दौरान यह कपल खूब सुर्ख़ियों में आया था.;
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी को लेकर बीते कुछ समय से तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है, यहां तक कि कुछ ने ये तक दावा कर दिया कि वे अब अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द तलाक लेने वाले हैं.
इन बढ़ती अफवाहों के बीच अब ऐश्वर्या शर्मा खुद सामने आई हैं और उन्होंने एक बेहद साफ और सधा हुआ बयान देकर सभी अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को ऐश्वर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी फीलिंग्स शेयर कीं और मीडिया व लोगों से विनती की कि उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल न किया जाए.
ये भी पढ़ें :Kannappa पर विवाद, फिल्म को लेकर नफरत फैलाने वालों की खैर नहीं, मेकर्स लेंगे लीगल एक्शन
एक्ट्रेस ने मांगा सबूत
उन्होंने लिखा, 'मैं काफी लंबे समय से चुप हूं इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं कमजोर हूं, बल्कि मैं अपनी मानसिक शांति बनाए रखना चाहती हूं. लेकिन अब जिस तरह से कुछ लोग मेरे नाम पर झूठी बातें लिख रहे हैं, मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं, जो मैंने कभी कही ही नहीं — यह बेहद दुखद है.' ऐश्वर्या ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने किसी भी जर्नलिस्ट या मीडिया हाउस को कोई इंटरव्यू या बयान नहीं दिया है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर किसी के पास कोई भी पक्का सबूत है- जैसे ऑडियो, वीडियो या मैसेज जिसमें वे खुद ये बातें कह रही हों, तो वो दिखाएं वरना उनके नाम पर झूठी खबरें फैलाना बंद करें.'
'गुम है किसी के प्यार में' स्टार ने आगे लिखा, 'मेरा जीवन आपकी कल्पना का हिस्सा नहीं है. मेरी चुप्पी को मेरी सहमति न समझें जो चुप होता है, जरूरी नहीं कि उसके पास कहने के लिए कुछ न हो कई बार लोग शोर की बजाय गरिमा चुनते हैं.'
ये भी पढ़ें :मिलिए ‘Panchayat 4’ के दमदार सांसद महोदय से, कौन हैं नेशनल अवॉर्ड विनर Swanand Kirkire?
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात पहली बार पॉपुलर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी. शो में नील ने विराट चव्हाण और ऐश्वर्या ने पाखी का किरदार निभाया था. शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 2021 में शादी कर ली. दोनों को साथ में कई रियलिटी शोज़ में भी देखा गया है, जैसे कि 'स्मार्ट जोड़ी' और हाल ही में 'बिग बॉस 17'.
'वो मुझे समझाता है'
फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे के मौके पर भी ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में नील की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, 'नील को पता है कि मुझे कैसे संभालना है. जब मैं किसी बात को लेकर उलझन में होती हूं, तो वो मुझे शांति से समझाता है. भले ही मेरी अपनी सोच हो और मैं हर बात से सहमत न हूं, लेकिन नील हमेशा हर मुश्किल का हल ढूंढ़ लेता है. वह काफी मैच्योर है और मैं उसकी तुलना में थोड़ी बचकानी हूं. मुझे वो खास महसूस कराता है और उसका ध्यान मुझे बहुत पसंद है.'