61 करोड़ की नेटवर्थ के बावजूद इस कंटेस्टेंट को मिली सबसे कम फीस, इस एक्टर ने मारी बाजी, जानें कौन ले रहा कितनी फीस

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स के बीच हो रही लड़ाइयों और ड्रामे की वजह से चर्चा में है. एक तरफ तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. वहीं, दूसरी ओर फरहाना और बसीर की लड़ाई देख फैंस एंटरटेन हो रहे हैं. अब जनता जानना चाहती हैं कि इस साल किसे सबसे ज्यादा फीस मिली है.;

( Image Source:  Instagram-@awez_darbar @tanyamittalofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Sept 2025 8:13 PM IST

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इस बार भी जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनैलिटी और गेमप्ले से ऑडियंस का जमकर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इस बीच जनता जानना चाहती है कि सदस्यों को कितनी फीस मिल रही है. 

हर सीज़न की तरह इस बार भी कुछ सितारे अपनी मोटी फीस की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. आइए जानते हैं इस सीज़न के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स कौन हैं और घर के अंदर किस तरह का ड्रामा देखने को मिल रहा है.

गौरव खन्ना-सबसे महंगे कंटेस्टेंट

इस बार शो में अनुपमा फेम गौरव खन्ना भी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं, जो काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं. वहीं, गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में हर हफ्ते 17.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. वह इस साल के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में टॉप पर हैं. 

अमाल मलिक 

अमाल मलिक को भला कौन नहीं जानता है. उन्होंने बॉलीवुड में अपने हिट गानों से खास पहचान बनाई है और अब बिग बॉस 19 के जरिए वह रियलिटी शो की दुनिया में धमाल मचा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमाल हर हफ्ते 8.75 लाख रुपये ले रहे हैं. अमाल की पर्सनैलिटी और म्यूजिकल अंदाज़ शो में उन्हें अलग ही पहचान दिला रहा है.

तीसरे नंबर पर कौन?

डिजिटल क्रिएटर अवेज दरबार और टीवी एक्ट्रेस अश्नूर कौर इस सीज़न के तीसरे सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स हैं. दोनों ही हर हफ्ते 6 लाख रुपये अपनी फीस ले रहे हैं. अवेज अपनी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग और डांसिंग स्टाइल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं, वहीं अश्नूर अपने मासूम अंदाज़ और स्ट्रॉन्ग गेमप्ले से सुर्खियां बटोर रही हैं.

सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स

जहां कुछ कंटेस्टेंट्स मोटी रकम कमा रहे हैं, वहीं शो में प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी सबसे कम फीस लेने वाले कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं. हालांकि उनकी स्ट्रेटेजी और खेल का अंदाज़ दर्शकों को दिलचस्प लग रहा है और यह देखना रोमांचक होगा कि वह अपने दम पर शो में कितना आगे जाते हैं.  मृदुल की नेटवर्थ 61 करोड़ है फिर भी उसे कम पैसे मिल रहे हैं.

दूसरे हफ्ते तक क्या-क्या हुआ?

बिग बॉस 19 में आते ही तान्या मित्तल को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. वहीं, पहले हफ्ते फरहाना बट्ट को नॉमिनेट कर सीक्रेट रूम में रखा गया. दूसरी ओर वीकेंड के वार सलमान ने घरवालों की हल्के-फुल्के अंदाज में क्लास लगाई. इस हफ्ते की शुरुआत में फरहाना और बसीर के बीच जमकर लड़ाई हुई और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पांच लोग नॉमिनेट हैं.

Similar News