Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : नीलम गिरी के खुलासे से मचा हंगामा, तान्या और कुनिका पर उठीं उंगलियां

जहां एक तरफ अक्षय और अरशद ने एपिसोड में हंसी-ठिठोली और खेल के जरिए मजेदार माहौल बनाया, वहीं फराह खान ने घरवालों की क्लास लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने सबसे पहले बसीर अली को उनके बयान के लिए कड़ी फटकार लगाई.;

( Image Source:  X : @biggbosspagluu )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 14 Sept 2025 10:12 AM IST

इस हफ्ते का वीकेंड का वार बाकी हफ्तों से थोड़ा अलग रहा. वजह ये थी कि इस बार शो के होस्ट सलमान खान नजर नहीं आए. सलमान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में इतने व्यस्त हैं कि इस बार वे शो को होस्ट नहीं कर पाए. उनकी जगह पर इस हफ्ते की कमान मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने संभाली. फराह के साथ-साथ बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी एपिसोड में शामिल हुए. दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के मंच पर पहुंचे थे. 

एपिसोड की शुरुआत ही मस्ती और हंसी-मजाक से हुई, अक्षय और अरशद घर के अंदर पहुंचे और सभी घरवालों के साथ घुल-मिल गए. उन्होंने कंटेस्टेंट्स से बातचीत की और कई मजेदार टास्क करवाए. एक टास्क के दौरान अक्षय ने नीलम से सवाल किया कि जब किसी की तारीफ होती है, तो घर के किस सदस्य को इनसिक्योरिटी महसूस होती है? इस पर नीलम ने साफ-साफ नाम लेते हुए कहा कि कुनिका जी इनसिक्योर हो जाती हैं, खासकर तब जब तान्या अपनी जिंदगी की बातें सबके साथ शेयर करती हैं. 

कौन धोखा दे सकता है?

इसी दौरान अरशद ने पूछा कि घर में कौन सा सदस्य सबसे ज्यादा पीठ पीछे बातें करता है? इस पर नीलम ने फिर तान्या का नाम लिया और कहा कि तान्या लोगों की अच्छी-बुरी दोनों बातें करती हैं. वहीं जब सवाल आया कि दोस्ती में कौन धोखा दे सकता है, तब भी नीलम ने तान्या का ही नाम लिया. खास बात ये रही कि ये सारे सवाल नीलम से उस वक्त पूछे गए जब तान्या और कुनिका उनके ठीक बगल में खड़ी थी. इस वजह से माहौल और भी गर्म हो गया. 

घरवालों की लगी क्लास 

जहां एक तरफ अक्षय और अरशद ने एपिसोड में हंसी-ठिठोली और खेल के जरिए मजेदार माहौल बनाया, वहीं फराह खान ने घरवालों की क्लास लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने सबसे पहले बसीर अली को उनके बयान के लिए कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, बसीर ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वह गलत सीजन में आ गए हैं और इस सीजन में बाकी सब कंटेस्टेंट्स बेकार हैं. फराह को उनका यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. उन्होंने बसीर को डांटते हुए कहा कि अगर तुम्हें लगता है कि यह सीजन गलत है, तो फिर तुम ही बता दो कि हमें इस शो में किसे लाना चाहिए.

अरशद-अक्षय का तड़का 

इसके बाद फराह का गुस्सा नेहल पर भी फूटा शो के दौरान नेहल के एक व्यवहार को लेकर फराह ने उन्हें समझाया और कहा कि उनकी हरकतें फेमिनिज्म को नुकसान पहुंचा रही हैं. फराह ने तीखे शब्दों में कहा कि, 'तुम अपनी इन हरकतों से फेमिनिज्म को 100 साल पीछे ले जा रही हो.' कुल मिलाकर, इस हफ्ते का वीकेंड का वार कई मायनों में खास रहा. सलमान खान की गैर-मौजूदगी में फराह खान ने शो को बखूबी होस्ट किया. वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मौजूदगी से एपिसोड और भी एंटरटेन बन गया. लेकिन साथ ही कंटेस्टेंट्स को फराह खान की डांट का भी सामना करना पड़ा. इस तरह यह एपिसोड मस्ती और कड़वी सच्चाइयों का मिला-जुला संगम साबित हुआ. 

Similar News