Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : Kunikcaa पर 'कंट्रोलिंग फ्रीक' पर बरसेंगी Farah Khan, ये सदस्य होगा घर से बाहर

'बिग बॉस 19' का 'वीकेंड के वार' और भी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि इस बार भाईजान नहीं बल्कि डायरेक्टर-प्रोडूसर और कोरियोग्राफर फराह खान इसका हिस्सा बनने जा रही है. दरअसल सलमान खान 'गलवान घाटी' की शूटिंग में बिजी है. जिसकी वजह से फराह खान ने वीकेंड के वार की कमान अपने हाथ ली है.;

( Image Source:  X : @HotstarReality )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हर हफ्ते दर्शकों को जिस पल का सबसे ज़्यादा इंतज़ार होता है, वह है 'वीकेंड का वार' एपिसोड. इस दिन सलमान खान घरवालों के पूरे हफ़्ते के व्यवहार, उनकी गलतियों और अच्छे कामों पर खुलकर बात करते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग होने जा रहा है। दरअसल, सलमान खान इस समय लद्दाख में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए उनकी जगह मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्टिंग करती नजर आएंगी. 

शो के नए प्रोमो में फराह खान पूरी तरह गुस्से में दिख रही हैं. उन्होंने सबसे पहले कुनिका सदानंद को ज़ीशान कादरी की प्लेट से पूड़ियां हटवाने के लिए जमकर डांटा. फराह ने कहा कि यह बर्ताव बेहद अपमानजनक और गलत है. इसके अलावा उन्होंने बसीर अली खान को भी लताड़ा, क्योंकि बसीर अक्सर घरवालों की क्वालिटी पर सवाल उठाते रहते हैं. फराह ने तान्या मित्तल के उस बयान को भी उठाया जिसमें उन्होंने 'संस्कार' शब्द का इस्तेमाल किया था. यह सुनकर तान्या इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं. फराह ने कुनिका को 'कंट्रोल फ्रीक' तक कह डाला. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, 'वीकेंड का वार पर फराह ने दी तीखी सलाह, क्या कुनिका ले पाएंगे इसे सीख?.'

फराह खान हत्थे चढ़े बसीर अली 

एक और वीडियो में फराह खान ने बसीर अली की बातों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. हफ्ते की शुरुआत में बसीर ने कहा था कि इस सीजन के कंटेस्टेंट उनके लेवल के नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लगा था कि इस बार 'बिग बॉस' हाउस में और ज्यादा टैलेंटेड और मजबूत कंटेस्टेंट्स आएंगे ताकि मुकाबला रोमांचक बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनकी इस बात को सुनकर दर्शक भी भड़क गए थे. फराह खान ने बसीर को समझाते हुए कहा कि यह रवैया गलत है. उन्होंने याद दिलाया कि हर कंटेस्टेंट अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा है और सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए. किसी की क्षमता को कम आंकना या अपने को बड़ा दिखाना ठीक नहीं है. 

कौन-कौन हैं इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में?

इस बार घर से बाहर होने का खतरा चार कंटेस्टेंट पर मंडरा रहा है. इनमें शामिल हैं- नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर. मृदुल और नतालिया टाइम-बेस्ड चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए थे, जिसके चलते वे नॉमिनेट हो गए. वहीं, आवेज़ और नगमा को अभिषेक बजाज के एक्टिविटी रूम बंद करने के फैसले की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया. मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स के घर से बाहर होने की संभावना है. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, नतालिया जानोसजेक पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो नतालिया इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन सकती हैं. 

Similar News