Bigg Boss 19 Teaser Out : इस बार घर में चलेगी घरवालों की सरकार! ढेर सारे ट्विस्ट और नए रूल लाएंगे Salman Khan

इस बार शो में 'एक की नहीं, सबकी सरकार' होगी यानी अब घर का कंट्रोल सिर्फ एक व्यक्ति के हाथ में नहीं रहेगा, बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर फैसले लेंगे. इससे घर के अंदर सत्ता को लेकर झगड़े, दोस्ती और राजनीति और ज़्यादा दिलचस्प हो जाएगी.;

( Image Source:  X : @BiggBoss_Tak )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Aug 2025 12:45 PM IST

बिग बॉस के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19 का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है. गुरुवार को JioCinema ने इसका मचअवेटेड टीज़र लॉन्च किया, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान फिर एक बार दमदार अंदाज़ में नज़र आए. इस बार शो की थीम है घरवालों की सरकार!, जो दर्शकों के लिए ढेर सारे ट्विस्ट और नए नियम लेकर आने वाली है.

टीज़र में सलमान खान ने चुटकी लेते हुए कहा, 'दोस्तों और दुश्मनों, तैयार हो जाओ क्योंकि इस बार घरवालों का ही राज चलेगा खूब मस्ती होने वाली है!बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर अब ज़्यादा दूर नहीं है. शो की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है. रात 9:00 बजे JioCinema पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी. जबकि टीवी दर्शक इसे रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर देख सकेंगे. 

क्या है इस बार की खास बात?

इस बार शो में 'एक की नहीं, सबकी सरकार' होगी यानी अब घर का कंट्रोल सिर्फ एक व्यक्ति के हाथ में नहीं रहेगा, बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर फैसले लेंगे. इससे घर के अंदर सत्ता को लेकर झगड़े, दोस्ती और राजनीति और ज़्यादा दिलचस्प हो जाएगी. सलमान खान, जो एक बार फिर शो को होस्ट, गाइड और मेंटर की भूमिका में निभाएंगे, टीज़र में एक नेता के स्टाइल में दिखे. उन्होंने बताया कि यह सीज़न अब तक के सबसे अनोखे और मज़ेदार सीज़न में से एक हो सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं काफ़ी सालों से बिग बॉस से जुड़ा हूं. हर बार कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार 'घरवालों की सरकार' वाला कांसेप्ट वाकई कुछ अलग करने वाला है. जब सब एक-दूसरे पर हुकूमत चलाना चाहेंगे, तब असली खेल शुरू होगा.'

कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?

अब तक शो के कंटेस्टेंट के नामों को लेकर ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है, लेकिन इंटरनेट पर तरह-तरह की अफवाहें हैं कि इस बार कुछ जाने-पहचाने चेहरे और सोशल मीडिया सेंसेशन नजर आ सकते हैं. हालाँकि रिपोर्ट के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता भाभी उर्फ़ मुनमुन दत्ता का नाम सामने आया. इसके अलाव अपूर्व मुखीजा, गौरव खन्ना और भाविका शर्मा का नाम शामिल है. 

Similar News