Big Boss 19 का धमाकेदार आगाज़, नया लुक, बदली थीम और अनोखे ट्विस्ट के साथ आ रहा है सबसे लंबा सीजन!
जहां पिछले कुछ सीजन्स में 'बिग बॉस' के नियम और फैसले पूरी तरह 'बिग बॉस चाहते हैं' की टोन में होते थे, वहीं इस बार शो की थीम में भारी बदलाव किया गया है. इस बार थीम है बिग बॉस जानना चाहते हैं, जो दर्शकों को यह साफ संकेत देता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को अधिक स्वतंत्रता और ज़िम्मेदारी दी जाएगी.;
रियलिटी शो प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिस पल का इंतज़ार फैंस महीनों से कर रहे थे, वह आखिरकार आ गया है. 'बिग बॉस' 19 का फर्स्ट लुक अब ऑफिशियल तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है, और इसके साथ ही नए सीजन की हलचल, ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट्स की पहली झलक भी मिल गई है. हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के 'आई-कॉनिक' लोगो यानी आई की डिजाइन को नया रूप दिया गया है.
इस बार यह आंख पहले से ज्यादा बोल्ड, रंगीन और विजुअली अट्रैक्टिव है. लोगो का नया रूप खुद इस बात का हिंट दे रहा है कि सीजन 19 में पहले से कहीं ज्यादा एक्शन, इमोशन और कंट्रोवर्सी देखने को मिलेगी. जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फर्स्ट लुक को शेयर किया गया. पोस्ट में कैप्शन लिखा गया काउंटडाउन हो गया है शुरू, तहलका होगा अनलॉक! यह वाक्य दर्शकों के दिलों में एक्साइटमेंट की आग और भी तेज़ कर रहा है.
प्रीमियर डेट और स्ट्रीमिंग प्लान
इस बार शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में किया जाएगा। शुरुआत में बिग बॉस 19 को JioCinema पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम किया जाएगा, और इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद Colors TV पर इसका टेलीकास्ट होगा. सीजन 19 के शुरुआती तीन महीने तक शो को हमेशा की तरह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे. लेकिन इसके बाद शो की मेज़बानी का जिम्मा फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को बारी-बारी से दिया जा सकता है, हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
क्या होगी इस बार 'बिग बॉस' 19 की थीम
जहां पिछले कुछ सीजन्स में 'बिग बॉस' के नियम और फैसले पूरी तरह 'बिग बॉस चाहते हैं' की टोन में होते थे, वहीं इस बार शो की थीम में भारी बदलाव किया गया है. इस बार थीम है बिग बॉस जानना चाहते हैं, जो दर्शकों को यह साफ संकेत देता है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को अधिक स्वतंत्रता और ज़िम्मेदारी दी जाएगी. इस बार शो में एक नया और टेक्नोलॉजिकल एलिमेंट जोड़ा गया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI). यह पहली बार होगा जब बिग बॉस की दुनिया में AI का अहम रोल होगा. इससे न केवल शो की विजुअल्स और इंटरफेस में बदलाव होंगे, बल्कि कंटेस्टेंट्स की इंटरैक्शन और डिसीजन मेकिंग में भी नया मोड़ आएगा.
नियमों में बदलाव
इस सीजन में दर्शकों के बजाय कंटेस्टेंट्स खुद तय करेंगे कि किसे बेघर किया जाए. यानी एविक्शन का पूरा कंट्रोल अब घरवालों के पास होगा। सूत्रों के अनुसार, राशन से लेकर नॉमिनेशन और टास्क्स तक – सभी फैसले घरवाले खुद मिल-बैठकर करेंगे. इससे घर के अंदर पॉवर डायनामिक्स पूरी तरह बदल जाएंगे, और हर कंटेस्टेंट की भूमिका और भी अहम हो जाएगी.
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
हर साल की तरह इस बार भी कयासों का बाजार गर्म है कि किन चेहरों को 'बिग बॉस' 19 के घर में देखा जा सकता है. फैन पेज ‘Bigg Boss Taza Khabar’ के अनुसार, इस बार जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें शामिल हैं:
रति पांडे (टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस)
हुनर अली (टीवी एक्टर)
अपूर्वा मुखीजा (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
मिस्टर फैसू (फेमस डिजिटल क्रिएटर)
धनश्री वर्मा (डांसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी)
श्रीराम चंद्र (सिंगर और रियलिटी शो विनर)
मीरा देवस्थले (टीवी एक्ट्रेस)
भाविका शर्मा (यंग एक्ट्रेस)
हालांकि, फाइनल लिस्ट का खुलासा शो के लॉन्च के समय ही किया जाएगा. 'बिग बॉस' 19 सिर्फ थीम या कंटेस्टेंट्स को लेकर ही नहीं, बल्कि इसकी अवधि को लेकर भी खास है. बताया जा रहा है कि यह सीजन करीब 5 महीने लंबा होगा यानी अब तक का सबसे लंबा 'बिग बॉस' सीजन. इससे दर्शकों को लंबे समय तक मनोरंजन, हंगामा और रोमांच का डबल डोज मिलने वाला है.