Begin typing your search...

‘कुछ तो गड़बड़ है...', करिश्‍मा के पूर्व पति संजय कपूर की मौत पर मां ने उठाए गंभीर सवाल, AGM टालने की मांग

संजय कपूर की मां ने उनके निधन को संदिग्ध बताते हुए गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि “इस मामले में जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है. मैं अब तक अपने बेटे की मौत पर जवाब नहीं पा सकी हूं.” इसके साथ ही उन्होंने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) को स्थगित करने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने लाए बिना कोई औपचारिक कार्यवाही आगे न बढ़े.

‘कुछ तो गड़बड़ है..., करिश्‍मा के पूर्व पति संजय कपूर की मौत पर मां ने उठाए गंभीर सवाल, AGM टालने की मांग
X
Sanjay Kapur
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 25 July 2025 5:42 PM

देश के चर्चित उद्योगपति और करिश्‍मा कपूर के पूर्व पति और Sona Comstar चेयरमैन संजय कपूर की मौत को लेकर अब एक नया मोड़ सामने आया है. संजय की मां ने उनके निधन को संदिग्ध बताते हुए गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि “इस मामले में जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है. मैं अब तक अपने बेटे की मौत पर जवाब नहीं पा सकी हूं.” इसके साथ ही उन्होंने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) को स्थगित करने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने लाए बिना कोई औपचारिक कार्यवाही आगे न बढ़े.

इन आरोपों के बाद न केवल सोना कॉमस्टार की संचालन व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, बल्कि संजय कपूर की मौत के कारणों को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. अभी तक इस पर कंपनी और परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. संजय कपूर, जिनकी पहचान एक सफल इंडस्ट्रियलिस्ट के रूप में थी, का नाम अक्सर बॉलीवुड कनेक्शन के कारण भी चर्चा में रहा. उनकी पहली शादी अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं. बाद में उन्होंने प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की.

जून में उद्योगपति और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के अचानक निधन के बाद मामला अब नया मोड़ लेता दिख रहा है. उनकी मां ने इस मौत को 'संदिग्ध' करार देते हुए कहा है कि 'जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा है'. उन्होंने साफ कहा कि वे अपने बेटे की मौत को लेकर अब तक संतोषजनक जवाब नहीं पा सकी हैं.

संजय कपूर की मां ने कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) को स्थगित करने की मांग की है, ताकि इस मामले में गहन जांच हो सके. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बिना सच्चाई सामने आए, AGM जैसी औपचारिकताओं को पूरा करना सही नहीं है.

कंपनी पर छाया साया, परिवार की चुप्पी

इन आरोपों ने न केवल कंपनी के संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि संजय कपूर की मौत को लेकर अटकलों को भी हवा दी है. अभी तक कंपनी या परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कौन थे संजय कपूर?

संजय कपूर की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही. उनकी पहली शादी 2003 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर से हुई थी. दोनों का 2016 में तलाक हो गया. उनके दो बच्चे हैं - समायरा (2005) और कियान (2011), जिनकी परवरिश करिश्मा कर रही हैं. तलाक के बाद संजय ने न्यूयॉर्क में प्रिया सचदेव से मुलाकात की और पांच साल के रिलेशनशिप के बाद दिल्ली में एक निजी समारोह में शादी की. उनके एक बेटा अजारियास है. प्रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था, “संजय बेहतरीन इंसान और बच्चों के लिए शानदार पिता हैं. हमने कभी भी बच्चों के बीच नकारात्मकता पैदा करने की कोशिश नहीं की.”

क्यों उठे सवाल?

संजय कपूर की मां के हालिया बयान ने इस केस को नई दिशा दे दी है. उनकी यह टिप्पणी कि “मैं अभी तक अपने बेटे की मौत पर जवाब नहीं पा सकी हूं”, साफ इशारा करती है कि मामला सिर्फ सामान्य मौत का नहीं हो सकता. अब नजरें इस पर हैं कि - क्या AGM टलेगी और क्या जांच एजेंसियां सक्रिय होंगी?

bollywood
अगला लेख