रियलिटी शो में बिहार के रियल नेता! Bigg Boss 19 में मनीष कश्यप और तेजप्रताप की एंट्री तय, खुद सलमान ने किया फोन?
बिग बॉस 19 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच कुछ नामों की चर्चा जोरों-शोरों पर हैं. जहां इस शो में फेमस सेलेब्स आएंगे. वहीं, बिहार के नेता भी सलमान के शो का हिस्सा बन सकते हैं. मीडिया में खबरें हैं कि मनीष कश्यप और तेजप्रताप की एंट्री हो सकती है.;
सलमान खान एक बार फिर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार शो काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है, क्योंकि इस बार बिग बॉस में पॉलिटिक्स का तड़का लगने जा रहा है.
शो का एक टीजर भी रिलीज किया गया, जिसमें सलमान नेता के गेटअप में दिख रहे हैं और कहते हैं कि इस बार शो में घरवालों की सरकार चलेगी. क्योंकि शो में सियासी ट्विस्ट है, तो इस बीच कहा जा रहा है कि नेता मनीष कश्यप और तेजप्रताप यादव शो में हिस्सा लेंगे.
मनीष कश्यप को मिला ऑफर
राजनीति से सोशल मीडिया तक अपनी खास पहचान बना चुके यूट्यूबर और जन सुराज नेता मनीष कश्यप को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. शुक्रवार रात मनीष ने अपने Xअकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की, जिसमें एक शख्स खुद को ‘आदिल’ बताते हुए बिग बॉस की कास्टिंग टीम का सदस्य बताता है. आदिल ने कहा कि वह काफी अच्छा बोलते हैं. इसलिए हम आपको अप्रोच कर रहे हैं. इस पर मनीष कहते हैं कि इस पर आमने-सामने बात करनी होगी. बातचीत के दौरान ऑनलाइन मीटिंग तय करने की बात होती है. हालांकि, मनीष ने बाद में वह पोस्ट हटा दी, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर हलचल मच चुकी थी.
तेजप्रताप यादव भी बिग बॉस के रडार पर?
सियासत से टीवी तक की यह बहस तब और दिलचस्प हो गई जब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का नाम भी शो से जुड़ने की अटकलों में शामिल हो गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सलमान खान ने खुद तेजप्रताप को कॉल कर शो में हिस्सा लेने का न्योता दिया है. अगर तेज प्रताप शो में आते हैं, तो वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट बनकर जाएंगे.
कब शुरू होगा बिग बॉस 19?
बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त को ऑन एयर होगा. इस बार शो में मुनमुन दत्ता, अपूर्वा मुखीजा, भाविका शर्मा और राम कपूर जैसे चेहरे शो का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं, अगर बिहार के नेताओं की एंट्री हो गई, तो शो में एंटरटेनमेंट का तड़का दोगुना लगेगा.