Bigg Boss 19 : घर से गायब हुआ राशन और पर्सनल सामान, घरवालों के बीच मचा हंगामा; बिग बॉस ने कहा- मेरा लेना देना नहीं

'बिग बॉस 19' का हर एपिसोड मजेदार होते जा रहा है. जहां अमाल मलिक घर ने नए कप्तान बने हुए है. वहीं अब उन्होंने घरवालों के साथ एक शरारत छेड़ दी है. दरअसल शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अमाल और शहबाज घर का सारा राशन छुपाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद घर कई कंटेस्टेंट नाराज हो जाते हैं.;

( Image Source:  X : @Priyanka_Astra )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया कि अमाल मलिक और शहबाज घर का सारा राशन और मसाले छुपा देते हैं. जब खाने और नाश्ते का समय आता है तो पूरा किचन खाली मिलता है, न सिर्फ राशन बल्कि सारे मसाले भी गायब होते हैं. यह देखकर घरवाले परेशान हो जाते हैं और आपस में सवाल करने लगते हैं कि आखिर ये शरारत किसने की. अमाल, जो कि उस वक्त घर के कैप्टेन होते हैं, पूरे मामले पर चुप्पी साधे रहते हैं.

तभी बिग बॉस का जोरदार हॉर्न बजता है और सभी को लिविंग एरिया में बुलाया जाता है. बिग बॉस साफ कहते हैं कि 'जनहित में जारी एक सूचना है – घर का राशन और सामान गायब करने में बिग बॉस का कोई हाथ नहीं है.' इसके बाद घरवाले और भड़क जाते हैं. बसीर अली और दूसरे कंटेस्टेंट साफ चेतावनी देते हैं कि मजाक मस्ती ठीक है लेकिन पर्सनल सामान छुपाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' 

लंच बनाने में रोइ नेहल चुड़ासमा

23वें एपिसोड की शुरुआत अमाल मलिक से होती है, जो नेहल चुड़ासमा को लंच बनाने का ऑर्डर देते हैं. लेकिन नेहल इस काम से मना कर देती हैं क्योंकि लंच टाइम पर उनका जिम सेशन होता है. इसके बाद अमाल नीलम को डिनर बनाने की जिम्मेदारी सौंपते हैं. लेकिन नेहल और अमाल के बीच खूब बहस होती है. घर में तान्या मित्तल इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. अमाल ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए गाना गाया, तो मृदुल ने तान्या को 'फेक' बता दिया. मृदुल ने यहां तक कहा कि तान्या का बॉयफ्रेंड उनका दोस्त है और उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि यह लड़की झूठी है. हालांकि गौरव खन्ना ने तान्या का पक्ष लिया और कहा कि हो सकता है वह सच बोल रही हों, लेकिन मृदुल इससे नाराज़ होकर उठकर चले गए. 

आपस में भिड़ी अशनूर-कुनिका 

घर के अंदर दोस्तियां भी बन रही हैं और कुछ रिश्ते टूट भी रहे हैं. अशनूर और अभिषेक की बढ़ती नजदीकियां कुनिका को खल रही हैं. इसी बात को लेकर घर दो ग्रुप्स में बंटता नजर आ रहा है. किचन का मुद्दा भी तगड़ा हो गया, कुनिका बार-बार दूसरों को ऑर्डर देती दिखीं, जिस पर अमाल भड़क गए और साफ कहा कि वह किचन से दूर रहें. इस बहस में अभिषेक बजाज भी कूद पड़े और बोले कि इज्जत कमानी पड़ती है.  इस पर शहबाज बडेशा भड़क गए और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. 

बेड शेयरिंग पर भी ड्रामा

शाम को अशनूर कौर ने कुनिका सदानंद से बेड शेयर करने की बात कही, लेकिन कुनिका ने साफ मना कर दिया. उन्होंने ताना मारते हुए कहा कि नेहल स्मोक करती है तो अशनूर को दिक्कत क्यों है, क्या वह यहां पापा की परी बनकर आई है? यह सुनकर अशनूर ने कुनिका को इममैच्योर कह दिया और आखिरकार नेहल संग बेड शेयर करने का फैसला कर लिया. कुल मिलाकर, 'बिग बॉस 19' का ताजा एपिसोड प्रोमो से लेकर असली टास्क तक हाई वोल्टेज ड्रामा से भरा रहा. किचन, बेड और दोस्तियों पर छिड़ी जंग ने घर का माहौल और भी गर्म कर दिया है. 

Similar News