Bigg Boss 19 : तू होगा गुंडा..मैं मुंबई की महारानी हूं! Kunicaa ने Zeishan को दी वासेपुर लौटने की नसीहत, जमकर हुई बहस
बिग बॉस 19 हर गुजरते एपिसोड के साथ दिलचस्प और मनोरंजक होता जा रहा है. वहीं अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कुनिका सदानंद और जीशान कादरी की जबरदस्त बहस हो रही है. बहस इतनी बढ़ गई कि कुनिका ने जीशान को वासेपुर का गुंडा तक कह दिया.;
'बिग बॉस 19' का सफर हर दिन और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में हुए वीकेंड का वार एपिसोड में गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस दौरान माहौल काफी गरम हो गया और दर्शकों को भरपूर ड्रामा भी मिला. इस एपिसोड में नेहल चुडासमा को शो से बाहर कर दिया गया. हालांकि, 'बिग बॉस' ने हमेशा की तरह खेल में नया ट्विस्ट डालते हुए उन्हें सीधे घर से बाहर नहीं किया, बल्कि सीक्रेट रूम में भेज दिया.
अब सभी को इंतजार है कि नेहल वहां से शो में कैसे वापसी करेंगी और बाकी घरवालों पर उनका क्या असर होगा. इसी बीच, 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया गया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. इस प्रोमो में कुनिका सदानंद और ज़ीशान कादरी के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है.
जीशान और कुनिका में छिड़ी बहस
प्रोमो की शुरुआत अभिषेक बजाज से होती है, जो किचन के कामों को लेकर ज़ीशान से बातचीत करना चाहते हैं. वे ज़ीशान को बेडरूम से बाहर आने के लिए कहते हैं, लेकिन ज़ीशान जवाब देते हैं कि उन्हें पांच-दस मिनट का समय चाहिए. यह सुनते ही कुनिका गुस्से में आ जाती हैं और सवाल करती हैं कि आखिर ज़ीशान तुरंत बाहर क्यों नहीं आ सकते. इसके बाद बात और बढ़ जाती है जब ज़ीशान कहते हैं कि बर्तन धोना उनका काम नहीं है. यह सुनकर कुनिका उनसे घर के कामों में उनके योगदान के बारे में सवाल करने लगती हैं. बहस इतनी तेज़ हो जाती है कि ज़ीशान, कुनिका को सीधा कहते हैं- कुनिका जी से कुनिका पे आ जाऊंगा.'
कुनिका ने जीशान को कहा- वासेपुर का गुंडा
यही नहीं, बहस और गरम हो जाती है जब सीनियर एक्ट्रेस कुनिका, ज़ीशान को 'वासेपुर का गुंडा' और 'मुंबई की महारानी' कह देती हैं. इतना ही नहीं, वे उन्हें वासेपुर वापस लौट जाने तक की सलाह भी देती हैं. ज़ीशान कादरी की बात करें तो 'बिग बॉस 19' में आने से पहले उन्होंने 'बिग बॉस 13' को अपनी इंस्पिरेशन बताया था. उनका कहना है कि 'बिग बॉस 13' उनके लिए 'बिग बॉस की बाइबिल' है. एक इंटरव्यू में ज़ीशान ने कहा था, 'मैंने किसी की जर्नी को फॉलो नहीं किया है, लेकिन मुझे सिद्धार्थ शुक्ला का सफर बहुत पसंद आया. मुझे करणवीर मेहरा का खेल और उनकी मैच्योरिटी भी बेहद अच्छी लगी. सीज़न 13 आज भी 'बिग बॉस' का सबसे आइकॉनिक सीज़न है.' 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था. इस शो को हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो रोज़ाना रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाता है.