Bigg Boss 19: दोस्त दोस्त न रहा! इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए भिड़े अमाल, जीशान-बसीर
Bigg Boss 19 में दोस्तों के बीच बढ़ती दरार ने घरवालों के रिश्तों में नई लड़ाई छेड़ दी है. लेटेस्ट प्रोमो में अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को सपोर्ट करते हुए अपने पक्के दोस्त जीशान कादरी और बसीर अली से भिड़ाई. नॉमिनेशन टास्क, कैप्टेंसी और इमोशनल मोमेंट्स ने घर के माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है. अपकमिंग एपिसोड में पक्के दोस्तों के बीच जंग देखने को मिलेगी. जानिए कौन-सा कंटेस्टेंट नॉमिनेट है और घर में दोस्ती-दुश्मनी के रिश्तों का नया ड्रामा.;
सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर हफ्ते ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में घरवालों के बीच दोस्ती और दुश्मनी का समीकरण लगातार बदल रहा है. अब लेटेस्ट प्रोमो में पक्के दोस्तों के बीच दरार देखने को मिली है, जहां अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को सपोर्ट करते हुए अपने दोस्त जीशान कादरी और बसीर अली से भिड़ गए.
नॉमिनेशन टास्क और घर के अंदर बढ़ते तनाव ने इस लड़ाई को और भी रोचक बना दिया है. इस बार घर के कंटेस्टेंट्स सिर्फ खेल के लिए नहीं बल्कि व्यक्तिगत झगड़ों और भावनाओं के लिए भी आमने-सामने आए. घर के अंदर नॉमिनेशन, कैप्टेंसी और इमोशनल मोमेंट्स ने इस सागा को और भी दिलचस्प बना दिया है.
अमाल ने तान्या को किया सपोर्ट
लेटेस्ट एपिसोड में कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल पर उनके परिवार को लेकर तंज किया. तान्या फूट-फूटकर रो पड़ीं, और घरवालों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की. इस दौरान केवल गौरव खन्ना और अमाल मलिक ही कुनिका को उनकी गलती बताने में सक्रिय दिखे. वहीं घर के कैप्टन बसीर अली ने इस मुद्दे से दूरी बनाते हुए कोई हस्तक्षेप नहीं किया.
बसीर और जीशान पर अमाल का गुस्सा
लेटेस्ट प्रोमो में अमाल मलिक ने खुलकर बसीर अली पर चिल्लाया और उनकी कैप्टेंसी पर सवाल उठाए. अमाल ने कहा कि बसीर सही समय पर अपनी भूमिका निभाने में असफल रहे. इसके अलावा, अमाल ने जीशान कादरी से भी लड़ाई की, क्योंकि उनका कहना था कि कैमरे पर बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि तान्या को सीधे समर्थन देना चाहिए था.
दोस्तों के बीच आई दरार
इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि अगले एपिसोड में पक्के दोस्तों के बीच जंग देखने को मिलने वाली है. अमाल मलिक, जिन्हें वीकेंड के वार में सलमान खान ने वेक अप कॉल दिया था, अब घर में ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. इससे घर के बाकी कंटेस्टेंट्स की रणनीतियों और दोस्ती की dynamics पर असर पड़ने वाला है.
इस हफ्ते कौन-कौन हैं नॉमिनेट?
इस हफ्ते नॉमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए चुना गया है. इसमें नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नतालिया जानोसेजक और मृदुल तिवारी शामिल हैं. ये नॉमिनेशन घरवालों के बीच तनाव और लड़ाई को और बढ़ा देंगे.
दोस्ती और दुश्मनी की जंग
बिग बॉस 19 में दोस्ती और दुश्मनी के रिश्ते बेहद पेचीदा हो गए हैं. अमाल, जीशान और बसीर का टकराव दिखाता है कि घर में मज़बूत दोस्ती भी कब विवाद में बदल सकती है, यह सीधा दर्शकों के सामने आएगा. शो में आने वाले एपिसोड्स में घरवालों की रणनीति, तान्या के इमोशनल मोमेंट्स और पक्के दोस्तों के बीच जंग दर्शकों को रोमांचित करती रहेगी.