Bigg Boss 19 First Weekend Ka Vaar : Natalia के प्यार में पड़े Mridul Tiwari, बसीर अली की क्लास लगाएंगे Salman Khan

सलमान खान हाउसवालों के साथ बातचीत करेंगे और उनके पहले हफ्ते के प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे. खास तौर पर, बासिर अली को उनके व्यवहार के लिए सलमान ने सबक सिखाया. इस बातचीत और बातचीत के दौरान हाउसवालों के चेहरे पर अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिलेंगे.;

( Image Source:  X : @Ctrl_AltRandom )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 30 Aug 2025 10:20 AM IST

'बिग बॉस 19' में घर के अंदर चल रहे ड्रामा को अब सलमान खान के आगमन से और भी ज्यादा रंगीन और एंटरटेन बना दिया जाएगा. शो का 'वीकेंड के वार' एपिसोड 30 अगस्त को स्ट्रीम होने वाला है. इस एपिसोड में सलमान खान हाउस के 16 कंटेस्टेंट्स से मिलेंगे और पूरे हफ्ते की चर्चाओं, विवादों और खेल-कूद का हिसाब-किताब करेंगे. वहीं, वीकेंड के वार से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिखाया गया कि मृदुल तिवारी अपनी को-कंटेस्टेंट नतालिया के साथ रोमांच और मस्ती भरे मूड में नजर आए. सलमान खान ने दोनों को डांस करने के लिए कहा, और मृदुल ने नतालिया को पकड़कर डांस करना शुरू कर दिया. इस दौरान मृदुल ने मजेदार अंदाज़ में कहा, 'भाई मजा आ रहा है! इस छोटे से पल ने हाउस में हंसी और खुशी का माहौल बना दिया.

मंच पर आएगी अमाल की मिस्ट्री गर्ल 

वहीं इस बार शो में एक नया चेहरा नजर आने वाला जो सिर्फ अमाल मालिक के लिए होगा. दरअसल बीते एपिसोड में अमाल ने बिग बॉस हाउस के कमरे में अपनी मिस्ट्री गर्ल का जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने बिना नाम लिया कहा, 'मैं एक ऐसे स्पेशल पर्सन की बात कर रहा हूं जिसे यह लगता है कि मुझे इस घर में कोई और मिल जाएगा तो ऐसा नहीं है. हम दोनों काफी समय से एक दूसरे से बात कर रहे हैं, लेकिन इस तीन दिन मैंने तुम्हें बहुत मिस किया.' अब सलमान उस मिस्ट्री गर्ल को वीकेंड के वार के मंच पर सबके सामने लाने वाले हैं.

'बागी 4' की स्टार कास्ट का धमाका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एपिसोड में 'बागी 4' की स्टार कास्ट भी शो में एंट्री करेगी. टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा शो में शामिल होंगे और फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. इस आने वाले एपिसोड में ग्लैमर और एक्साइटमेंट का पावर पैक देखने को मिलेगा. हालांकि शो का आधिकारिक प्रोमो अभी तक रिलीज नहीं किया गया है. 

सलमान खान का हाउसवालों के साथ इंटरैक्शन

सलमान खान हाउसवालों के साथ बातचीत करेंगे और उनके पहले हफ्ते के प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे. खास तौर पर, बासिर अली को उनके व्यवहार के लिए सलमान ने सबक सिखाया. इस बातचीत और बातचीत के दौरान हाउसवालों के चेहरे पर अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिलेंगे कभी हंसी, कभी झिड़की और कभी रोमांच. हाल ही तक की शूटिंग अपडेट्स के अनुसार, इस सीजन में अभी तक कोई भी हाउसमेट घर से बाहर नहीं गया है। 29 अगस्त 2025 तक का यह अपडेट दर्शकों के लिए और भी रोमांचक बना रहा है. 

Similar News