Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने ईशा को बनाया टाइम गॉड, क्या टूट जाएगी करण वीर संग दोस्ती?
बिग बॉस के घर को नया टाइम गॉड मिल गया है. पहली बार फीमेल कंटेस्टेंट को यह पावर मिली है. हालांकि, इस रेस में करण वीर भी शामिल थे, जहां शिल्पा ने ईशा का नाम लेकर अपनी दोस्ती को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.;
बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही घर दो गुटों में बंट गया, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए घरवालों की दोस्ती भी बदलती गई. वहीं, शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना से हैं. हालांकि, इस पर शिल्पा का कहना है कि दोनों कंटेस्टेंट उनके लिए समान हैं. लेकिन अब विवियन डीसेना ने उनकी वफादारी और दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय राठी ने भी शिल्पा को ईशा सिंह को टाइम गॉड के रूप में चुनने के लिए आड़े हाथों लिया.
कलर्स टीवी के लेटेस्ट प्रोमो में शिल्पा ईशा को टाइम गॉड बनाया. यह सुन ईशा खुश हो जाती हैं. हालांकि, यह फैसला दिग्विजय राठी को पसंद नहीं आया. इस पर उन्होंने तुरंत शिल्पा पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिल्पा जी आप एकदम बेकार इंसान हो, एकदम घटिया. दिग्विजय की यह बात सुन शिल्पा शिरोडकर हैरान रह गईं. इसके बाद करणवीर मेहरा ने शिल्पा से पूछा कि क्या आप फेयर हैं? अपनी वफादारी साबित करने के लिए शिल्पा ने कहा कि मेरे लिए तुम हो.
करण ने उठाए शिल्पा पर सवाल?
इसके बाद करण निराश हो गए और शिल्पा से पूछते हुए नजर आते हैं कि क्या मैं हमेशा टाइम गॉड न बनने के लिए यहां हूं? तुम हर बार मेरे साथ ऐसा क्यों करती हो? मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए जो नकली रहे.इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है "करण वीर ने फिर एक बार शिल्पा से पूछे तीखे सवाल, क्या उससे मिल पाएगा इस बार सही जवाब?
कौन था टाइम गॉड की रेस में?
क्या टाइम गॉड टास्क की वजह से करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर असर पड़ेगा? इस बीच एडिन रोज़, विवियन डीसेना और ईशा सिंह टाइम गॉड बनने की दौड़ में थे. वहीं, ईशा सिंह को इस सीजन की पहली फीमेल टाइम गॉड बनी हैं.
ये कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर
इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर बिग बॉस 18 से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.