Begin typing your search...

बिग बॉस 18: रिश्तों का बोझ और पलटू दलाल का मुद्दा, एडिन रोज ने रजत को लताड़ा, कौन बनेगा अगला टाइम गॉड?

बिग बॉस ने अब खिलाड़ी को चुनने की प्रक्रिया में रिश्तों का बड़ा बोझ डाला है. हाल के प्रोमो में एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है, जहां रजत दलाल विवियन डीसेना के साथ चैलेंज के दौरान बहुत जल्दी हार मानते हुए नजर आते हैं. अगले क्लिप में रजत को विवियन को अपनी पीठ पर उठाए बिना ही घूमते हुए देखा जाता है. फिर वहीं आगे एडिन रजत पर भड़ास निकालते हुए नजर आ रही हैं.

बिग बॉस 18: रिश्तों का बोझ और पलटू दलाल का मुद्दा, एडिन रोज ने रजत को लताड़ा, कौन बनेगा अगला टाइम गॉड?
X
( Image Source:  Social Media: X- The Khabri )

बिग बॉस 18 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के लिए टाइम गॉड बनने की चुनौती और भी कठिन होती जा रही है. बिग बॉस ने अब खिलाड़ी को चुनने की प्रक्रिया में रिश्तों का बड़ा बोझ डाला है, जिससे घर में न सिर्फ मानसिक तनाव बढ़ रहा है, बल्कि खेल में कई मोड़ों का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी अपने साथी को अपनी पीठ पर बैठाकर घर के अंदर घूमते नजर आ रहे हैं. यह चैलेंज न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी खिलाड़ियों के लिए कड़ी परीक्षा साबित हो रहा है.

इस प्रोमो में हम देख सकते हैं कि करणवीर मेहरा अपनी पीठ पर एडिन रोज को बैठाकर घूम रहे हैं, जबकि रजत दलाल विवियन डीसेना को अपनी पीठ पर उठाए हुए हैं, जिनके साथ उनका अक्सर तकरार भी होता रहता है. इसके अलावा, अविनाश मिश्रा की पीठ पर ईशा नजर आ रही हैं और सभी खिलाड़ी इस चुनौती में अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर पर विवियन डीसेना का वजन काफी ज्यादा है, जिससे रजत दलाल को काफी मुश्किल हो रही है. वहीं, करणवीर और अविनाश को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं दिख रही, क्योंकि वे हल्के वजन वाली कंटेस्टेंट्स को अपनी पीठ पर लेकर घूम रहे हैं.

विवियन के साथ रजत की मुश्किलें और एडिन का गुस्सा

प्रोमो में एक दिलचस्प मोड़ सामने आता है, जहां रजत दलाल विवियन डीसेना के साथ चैलेंज के दौरान बहुत जल्दी हार मानते हुए नजर आते हैं. अगले क्लिप में रजत को विवियन को अपनी पीठ पर उठाए बिना ही घूमते हुए देखा जाता है. यह देखकर एडिन रोज को यह महसूस होता है कि रजत ने विवियन का सपोर्ट किया और अब वह गेम की सच्चाई से मुंह मोड़ रहे हैं. एडिन के लिए यह एक बड़ा धक्का था, क्योंकि वह रजत को अपना मित्र मान चुकी थीं. अब वह रजत को अपनी आलोचनाओं से नहीं छोड़तीं और उन्हें 'पलटू दलाल' कहती हुई नजर आईं हैं.

एडिन रोज ने रजत दलाल से कहा, "जिसे मैं अपना मान रही थी, वह इतना पलटू निकला।" इस पर रजत ने जवाब दिया, "किसी की अगर कशिश प्रायोरिटी है तो मैं उसे महत्व क्यों दूं" इसके बाद, एडिन ने रजत को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हें 'पलटू दलाल' कहकर चिढ़ाया. एडिन ने यह भी कहा कि रजत ने पहले बाहर बैठकर उन्हें सपोर्ट करने की बात कही थी, लेकिन अब उसकी बातें बदल गईं. इस घमासान के बाद एडिन ने रजत को '10 मुंह का नाग' और 'जहर उगलने वाला' कहकर ताने मारे. एडिन ने साफ कहा, "चाहे मैं टाइम गॉड बनूं या एलिमिनेट हो जाऊं, मैं तेरे से नहीं दबूंगी."

बिग बॉस 18 के नए मोड़

बिग बॉस 18 में रिश्तों का दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और हर खिलाड़ी को अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है. इस खेल में हर किसी के लिए पलटने का मौका होता है, और अब देखना यह है कि रजत दलाल और एडिन रोज के बीच की यह खींचतान आगे किस मोड़ पर पहुंचती है. क्या रजत को इस विवाद का कोई फायदा मिलेगा, या फिर एडिन की शेर जैसी रणनीति उसे मात दे देगी? इस सवाल का जवाब वक्त ही देगा

अगला लेख