Bigg Boss 18: शनिवार का धमाकेदार वीकेंड: सलमान ने ईशा सिंह से किया सवाल, कहा- 'घर के बाहर कोई...'

Bigg Boss 18: इस वीकेंड का वार ईशा सिंह के लिए कई सवालों से भरा रहा. उनके रिश्ते को लेकर उठाए गए सवालों ने घर के माहौल को और दिलचस्प बना दिया. सलमान ने वीकेंड का वार में कशिश की बॉडी लैंग्वेज को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.;

( Image Source:  social media )

Bigg Boss 18: शनिवार के वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा सिंह से कई सवाल किए, जिनमें उनकी पर्सनल लाइफ भी शामिल थी. घर में ईशा और अविनाश की नजदीकियों पर चर्चा तो हो ही रही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि ईशा शालीन भनोट को डेट कर रही हैं. सलमान ने इस मुद्दे पर ईशा से सीधे सवाल किया. सलमान ने कहा आपने शिल्पा को बताया था कि घर के बाहर आपका बॉयफ्रेंड है.

उन्होंने ईशा से पूछा, "क्या आपके घर के बाहर कोई खास दोस्त है?" फिर मजाकिया अंदाज में इशारा करते हुए कहा, "शायद मैं उनको जानता हूं. वो बड़े शांत और शालीन होंगे." इस पर ईशा ने जवाब दिया कि शालीन और वो सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं.

"शालीन को डेट नहीं कर रही," ईशा ने किया साफ

ईशा ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा, "मैं और शालीन बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं, लेकिन हमारा रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित है." शालीन, जो बिग बॉस 16 और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके हैं, उनके साथ जुड़ने की अफवाहों को ईशा ने मजाक करार दिया.

अविनाश और ईशा के रिश्ते पर चर्चा

सलमान ने घर के अंदर ईशा और अविनाश की बढ़ती नजदीकियों पर भी सवाल उठाए. इस हफ्ते, कशिश ने अविनाश पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद ईशा ने अपने दोस्त अविनाश से कई सवाल पूछे. सलमान ने ईशा से कहा कि उन्होंने अविनाश का मजाक उड़ाया और उनका भरोसा तोड़ा. सलमान ने वीकेंड का वार में कशिश की बॉडी लैंग्वेज को लेकर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने रजत, सारा और कशिश से भी इस मुद्दे पर सवाल किए.

Similar News