Bigg Boss 18: फिर सारा खान ने खोया आपा, करणवीर पर फेंका पानी, क्या इस बार भी मेकर्स नहीं लेंगे एक्शन?
दिग्विजय के बाद ईशा को टाइम गॉड की पावर मिली है. अब हाल ही में हुए नॉमिनेशन में सारा अरफीन खान का नाम भी शामिल है. इसके बाद दोबारा से उन्होंने अपना आपा खो दिया. अब देखना यह होगा कि क्या पहले की तरह ही बिग बॉस क्यों एक्शन नही लेते हैं?;
बिग बॉस 18 के नॉमिनेशन से घर का माहौल अक्सर बदल जाता है. अब एक बार फिर से सारा अरफीन खान अपना आपा खोते हुए नजर आएंगी. हाल ही में बिग बॉस ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वह करण वीर पर पानी फेंकते हुए नजर आ रही हैं.
इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर बिग बॉस 18 से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इस प्रोमो में देखा गया कि करण वीर मेहरा और सारा अरफीन खान के बीच हाथापाई ने कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया. करण ने सारा से सवाल किया कि आपको खाना बनाना किसने बोला था?
सारा ने क्यों फेंका करणवीर पर पानी?
सारा अरफीन खान ने जवाब दिया कि तेरे बाप ने बोला था. इस स्टेटमेंट ने सभी को हैरान कर दिया. करण ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे बाप को मारे काफी टाइम हो गया. अविनाश मिश्रा से बात करते हुए सारा ने करण वीर मेहरा का मजाक उड़ाते हुए कहा “इसे देखो ** उसका चेहरा देखो. इसके बाद करण ने सारा को कहा कि अब आप बाल नहीं खींच सकती हैं. ना ही गालियां दे सकती है. सारा ने सवाल किया, "ओह सच में?" इसके बाद करण ने कहा कि पिछली बार भी नॉमिनेट होने के बाद उन्होंने कैसे ड्रामा किया था. इसके बाद सारा ने करण पर पानी फेंकते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आपको क्लिएरिटी की जरूरत है. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा कि सारा और करण वीर के बीच जंग छिड़ चुकी है. इनका झगड़ा देख कर सब रह गए हैं दंग.
कैसे हुई सारा अरफीन खान नॉमिनेट?
नॉमिनेशन के टास्क में श्रुतिका ने चुम और विवियन ने शिल्पा को बचाया. वहीं, अविनाश ने ईशा को सेव किया. हालांकि, करणवीर और तजिंदर एक-दूसरे को बचाने के लिए तैयार नहीं थे और इस तरह दोनों नॉमिनेट हो गए. इसके अलावा, सारा और कशिश भी तय नहीं कर पाईं कि वे एक-दूसरे में से किसे बचाना चाहती हैं और इस तरह दोनों नॉमिनेट हो गईं.