Bigg Boss 18: सलमान लेंगे करण और शिल्पा की क्लास, घर से बेघर होगा ये कंटेस्टेंट
रजत और दिग्विजय के रिश्ते में दरार आ चुकी है. दूसरी ओर ईशा को टाइम गॉड बनाकर विवियन की टोली पछता रही है. वहीं, इस गैंग से एक मेंबर निकल चुका है. इसके अलावा, इस हफ्ते तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर नॉमिनेटेड हैं.;
बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के बीच बदलती इक्वेशन के कारण खूब सुर्खियां में बना हुआ है. पिछले कुछ हफ्तों में सबसे चर्चित रिश्तों में से एक शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा का रिश्ता रहा है. सिर्फ घरवाले ही नहीं, बल्कि जब भी कोई मेहमान घर में आता है, तो वे दोनों को सच्चाई से रूबरू करवाते हैं. अब इस वीकेंड का वार में सलमान खान भी ऐसा ही करेंगे.
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें इस वीकेंड का वार की झलक दिखाई गई है. इसकी शुरुआत होस्ट सलमान कहते हैं कि करण बर्दाश्त करने की एक सीमा होती है. इस पर करणवीर मेहरा जवाब देते हैं कि उन्हें बुरा लगा है. वहीं, शिल्पा बीच में बोलती हैं कि हमें बहुत चीजें बुरी लगती हैं. हम दोनों बात भी करते हैं.
सलमान ने पूछे करण-शिल्पा से सवाल
इसके आगे सलमान खान कहते हैं कि आप दोनों महान बनने की रेस में हो. देवी, देवता और यह हकीकत में बिग बॉस का घर एक मंदिर है. इसके अलावा, सलमान खान करण से यह भी पूछेंगे कि क्या टाइम गॉड टास्क के दौरान शिल्पा के लिए दोस्ती ज्यादा जरूरी थी. या फिर ईशा को विनर बनाना. बिग बॉस 18 के प्रोमो को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है, जिसमें लिखा है “सलमान का होगा शिल्पा और करण वीर पर वार, जब गेम की रेस में रिश्ते जाएंगे हार.” देखिए #BiggBoss18, सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनिवार-रविवार 9:30 बजे, सिर्फ #Colors और @officialjiocinema"
दिग्विजय और रजत के रिश्ते में आई दरार
बिग बॉस 18 के एक दूसरे प्रोमो में रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. ऐसा लगता है कि दोनों के बीच अब दरार आ चुकी है. दोनों के बीच बहस राशन को लेकर हुई और दिग्विजय ने कहा कि रजत बहस में हद से आगे निकल जाते हैं. वहीं, रजत ने कहा कि दिग्विजय हर टॉपिक को घसीटकर बहस में बदल देते हैं.
क्या इस बार होगा मिड इविक्शन?
इस बार घर में मिड इविक्शन होगा. कहा जा रहा है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का सफर खत्म हो जाएगा. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.