Begin typing your search...

Bigg Boss 18: 'जेल में कितने दिन था', करण ने छेड़े रजत के तार, क्या दोनों कंटेस्टेंट बन जाएंगे कट्टर दुश्मन?

बिग बॉस के घर में कोई भी किसी का दोस्त और दुश्मन बन जाता है. पहले दिन से ही रजत और करण के बीच सही बातचीत थी, लेकिन अब दोनों के बीच चीजें खराब हो रही हैं. हाल ही में करण ने रजत से कुछ ऐसा पूछा, जिसे सुन रजत ने करण को धमकी दी.

Bigg Boss 18: जेल में कितने दिन था, करण ने छेड़े रजत के तार, क्या दोनों कंटेस्टेंट बन जाएंगे कट्टर दुश्मन?
X
( Image Source:  Instagram/colorstv )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Nov 2024 10:57 AM IST

बिग बॉस में कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ करण और रजत अच्छे दोस्त थे. अब लग रहा है कि दोनों कट्टर दुश्मन बन सकते हैं. काफी फटकार के बाद करण अब फ्रंट फुट पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अब वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं.

बीते कल के एपिसोड में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच हुई बातचीत ने सबका ध्यान खींचा. यह सब तब शुरू हुआ जब करणवीर ने रजत को बातचीत के लिए बुलाकर पूछा कि क्या वह अभी भी लड़ने के लिए तैयार हैं. रजत ने कहा कि अगर ऐसे हालात आते हैं, तो वह लड़ सकते हैं. इसके बाद करण ने जो कहा, वह सुन सभी हैरान हो गए. करण ने रजत से पूछा 'जेल में कितने दिन था'. चलिए जानते हैं क्या है माजरा.


'जेल में कितने दिन था'

करणवीर मेहरा ने रजत से पूछा 'जेल में कितने दिन था'. इस पर रजत ने बताया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहते है. इसके बाद करण ने उन्हें सही करते हुए कहा कि वह बिग बॉस जेल में उनके रहने के बारे में पूछ रहे थे और कहा नहीं, यहां पर. रजत ने बताया कि वह तीन दिन बिग बॉस जेल में रहे.

करण वीर ने बताया बैकग्राउंड

हुआ कुछ यूं था कि करणवीर ने रजत को समझाया कि जेल में रहने से जिंदगी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. करण ने कहा कि मैं अब 20 साल से काम कर रहा हूं. इसके आगे करण ने बताया कि प्रीमियर पर उन्हें बताया कि वह पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ जानते हैं. साथ ही, कैसे वह नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके आगे करण ने कहा मैं आपको अपना बैकग्राउंड बता देते हूं. मेरी मां पॉलिटिक्स से कनेक्ट हैं. वह दिल्ली में पुलिस को ट्रेनिंग दे चुकी हैं. मेरे चाचा पीएमओ में थे और अब रिटायर हो चुके हैं. मेरे दादा मजिस्ट्रेट रहे हैं.मैं बचपन से ही पुलिस से मिलता रहा हूं. इसलिए मुझे डर नहीं लगता है. इस पर रजत ने कहा कि उन्हें पता है कि कहां क्या बात करनी है.

रजत ने दिग्विजय राठी को कही ये बात

इस दौरान दिग्विजय राठी ने मिडिएटर बनने की कोशिश की, लेकिन रजत ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और कहा कि वह जब चाहेंगे तब इस टॉपिक पर बात करेंगे. बाद में दिग्विजय से बात करते हुए रजत ने बताया कि यह जानने के बाद भी कि वह ठीक से वर्कआउट नहीं कर सकते हैं. कैसे करण वीर ने उनके हाथ की चोट का मजाक उड़ाया था. इसके आगे रजत ने बताया कि मुझे करण की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कुछ पता है. मैं चार ताने मार सकता हूं.

रजत दलाल ने आगे कहा कि वो उसकी पहचान बता रहा है, मैं एक फोन में उसको सब दिखा दूंगा. कहां से फोन आएगा उसको हिसाब नहीं समझ आएगा. पर मैं क्या ये चीज़ बोलता हूं?

bigg boss 18salman khan
अगला लेख