Bigg Boss 18: रजत की वजह से अविनाश बने टाइम गॉड, आखिर क्यों पूरा घर हुआ उनके खिलाफ?
बिग बॉस के घर में बहुत कुछ नया हो गया है. जहां एक तरह दोस्त दुश्मन बन गए हैं. वहीं, दुश्मन अब दोस्ती का हाथ बड़ा रहे हैं. ईशा के बाद अब घर को नया टाइम गॉड मिल गया है. इस बार पूरे घर को अविनाश मिश्रा चलाएंगे.;
बिग बॉस को नया टाइम गॉड मिल गया है. हालांकि, टास्क को सही तरीके से न खेलने के चलते कंटेस्टेंट्स के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसमें रजत दलाल को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि उन्होंने पहले नियम तोड़ने के साथ-साथ दूसरे कंटेस्टेंट को धक्का भी दिया.
टास्क के पहले राउंड में रजत दलाल ने दूसरे दावेदार श्रुतिका, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा को धक्का दिया. इस पर पूरे घरवाले खिलाफ थे. जहां कशिश कपूर ने श्रुतिका को टास्क से बाहर कर दिया, क्योंकि वह सबसे पहले फ्लोर पर गिर गई थीं.
रजत ने की टास्क में धक्का-मुक्की
दूसरे राउंड में मॉडरेटर बनने के बाद चाहत पांडे के हस्तक्षेप करने और रजत के हाथ से कटोरा धकेलने के बाद श्रुतिका ने रजत डिस्क्वालिफाई कर दिया. इस बात को लेकर रजत अपना आपा खो बैठे. इसके बाद रजत ने चुम को बाहर निकाल दिया. इसके बाद पूरा घर रजत के खिलाफ हो गया.
रजत ने दी घरवालों को धमकी
इस बात पर भड़क गए. इस पर रजत कहते हुए नजर आते हैं कि "ना किसी के बाप से डरता में... अगर हिम्मत है बाहर झेलने का तो बोलो. इस पर दिग्विजय ने दलाल पर पलटवार करते हुए पूछा कि वह घरवालों को यह धमकी क्यों दे रहे हैं कि वह घर के बाहर उन्हें देख लेगा?
रजत का फूटा चाहत पर गुस्सा
टाइम गॉड के टास्क के बाद रजत सारा खान से कहते हुए नजर आते हैं कि वह चाहत पांडे से उसके किए का बदला लेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं उसे दिखाऊंगा कि उसकी इस घर में हैसियत क्या है. इस पर सारा रजत से कहती है कि उन्हें फिजिकल होने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
अविनाश नहीं है खुश
रजत की बदौलत अविनाश यह टास्क जीते हैं, लेकिन वह इस बात से खुश नहीं हैं. टास्क जीतने के बाद वह रजत से कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे खैरात वाली जीत नहीं चाहिए थी. इससे बेहतर होता कि मैं टास्क नहीं जीतता. इसका कारण रजत का लगत तरीके से टास्क खेलना था.