Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के साथ नजदीकी के कारण गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर ने तोड़ा दिग्विजय से रिश्ता!
स्प्लिट्सविला के बाद अब दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 का हिस्सा बन चुके हैं. इस सीजन में उन्होंने अपनी दुश्मन कशिश कपूर के साथ एंट्री ली थी. अब खबरें आ रही हैं कि उन्नति तोमर दिग्विजय के साथ रिश्ता तोड़ रही हैं. चलिए जानते हैं कारण.;
हाल ही में बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री हुई. दिग्विजय को असली फेम एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 से मिला. इस शो में वह इशिता रावत के एक्स के तौर पर एंटर हुए थे, लेकिन विला में रहने के बाद उन्हें उन्नति से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की. साथ शो खत्म होने के बाद भी दोनों एक-साथ थे.
अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्नति तोमर ने एक स्टेट्स लगाया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अब उनका दिग्विजय राठी से कोई रिश्ता नहीं है. अपनी स्टोरी में उन्नति ने लिखा, हे क्यूटीज! आप सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी भी डिग्नाटी रील या एडिट में मेरा नाम मेंशन न करें.
डिग्नाटी को न करें सपोर्ट
इस स्टोरी में उन्नति ने कहा डिग्नाटि का सपोर्ट करने में अपना टाइम बर्बाद न करें." इसके आगे उन्होंने लिखा- हम दोनों को अलग-अलग सपोर्ट करें. जैसा कि आप देख सकते हैं, मुझे दिग्विजय की पीआर टीम नजरअंदाज कर रही है. इसलिए प्लीज दिग्विजय का सपोर्ट करने या उनसे जुड़ी किसी भी चीज़ के लिए मुझे स्पैम न करें."
कशिश के कारण उन्नति हैं नाखुश
यह पहली बार नहीं है जब उन्नति तोमर ने अपने ब्रेकअप का हिंट दिया है. बिग बॉस 18 में जब दिग्विजय राठी और कशिश कपूर एक-दूसरे से बातचीत करने लगे, तो यह बात उन्नति को पसंद नहीं आई. इस पर उन्नति ने कहा कि दिग्विजय ने कशिश कपूर से दूरी बनाए रखने की कोशिश की थी, जो बात उन्हें पसंद आई थी. हालांकि, उन्नति ने कहा कि जब दिग्विजय चीजों को सुलझाने के लिए कशिश के पास वापस गए, तो उन्हें यह पसंद नहीं आया.
अब मैंने शो देखना बंद कर दिया है, क्योंकि किसी भी तरीके से अपनी मेंटल हेल्थ को खराब नहीं करना चाहती हूं. मैं शो इन्जॉय कर रही थी. लेकिन अब सब ठीक है, दिग्विजय सिंगल हैं और जो चाहें कर सकते हैं.