Bigg Boss 18: एहसान फरामोश निकली ईशा, शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ कर दी साजिश
बिग बॉस के घर में हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क होता है. इस हफ्ते ईशा सिंह को टाइम गॉड की पावर मिली है, जहां वह किसी घरवाले कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचा सकती हैं. ऐसे में उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को धोखा दिया.;
बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिलेगा, जब ईशा शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेशन से बचाने से इनकार कर देंगी. बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने ईशा को टाइम गॉड बनाया था. नॉमिनेशन के टास्क में बिग बॉस ईशा से पूछते हैं कि क्या वह शिल्पा को घर से बेघर होने से बचाना चाहती हैं. जिस पर ईशा इनकार करती हैं.
इस टाक्स के बाद करण वीर शिल्पा को कहते हैं कि आप बेटी-बेटी बोल कर सर खाएंगे हो...तुम्हें क्या लग रहा है यहां सब गधे आये हुए हैं? जागो! कब जागो के भाई? वो लोग अपने दोस्त को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. तुम्हें एक सेकंड के लिए फेयर होना है."
चाहत और अविनाश की हुई लड़ाई
घर का माहौल रोजाना बदल जाता है. विवियन की टोली से एलिस कौशिक का सफर खत्म हो गया है. वहीं, रजत और दिग्विजय की दोस्ती में भी दरार आने लगी है. इसके अलावा, सलमान की फटकार के बाद करण वीर मेहरा फॉर्म में आ गए हैं.
टाइम गॉड पर विवियन का रिएक्शन
ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट
इस बार चाहत पांडे, श्रुतिका, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, सारा अरफीन खान, रजत दलाल, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, यामिनी मल्होत्रा और ईडन रोज घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं.