Bigg Boss 18: क्या KKK 14 के दौरान शालीन करते थे ईशा से फोन पर बात? इस कंटेस्टेंट ने किया खुलासा
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह को बताया कि जब वह खतरों के खिलाड़ी 14 में शालीन भनोट के साथ शूटिंग कर रहे थे, तब क्या हुआ था.;
इस वीकेंड के वार पर सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. जहां कशिश को फटकारा, तो दूसरी ओर ईशा की पर्सनल लाइफ पर भी सवाल किए. सलमान ने ईशा से शालीन भनोट को लेकर पूछा, जहां उन्होंने बताया कि वह और शालीन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
सलमान खान के जाने के बाद करण वीर ईशा से शालीन के बारे में बात करते हुए पूछते हैं कि वह ईशा तुम हो, जिससे शालीन बात करता था? इस पर ईशा ने साफ किया कि वह नहीं थी. इसके बाद करणवीर ने दोबारा सवाल करते हुए कहा कि क्या कोई और भी ईशा है?
क्या शालीन करते थे ईशा से बात?
करण वीर ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के दौरान शालीन 24/7 कॉल पर थे. अगर हम एक ही कमरे में बैठे होते थे, तो वह कॉल पर बात करने के लिए बाहर चला जाता था. करणवीर ने कहा कि शालीन अक्सर ईशा का नाम लेते थे. इस पर ईशा कहती हैं कि उनकी लाइफ में ऐसे ही नाम वाले दूसरे लोग भी हैं.इस पर ईशा ने बताया कि यह एक अफवाह थी, क्योंकि उन्होंने कई शो में शालीन के साथ कई बार काम किया है.
करण वीर ने की अविनाश की तारीफ
इसके बाद करणवीर ने ईशा से पूछा कि वह अविनाश मिश्रा को 'हां' क्यों नहीं कह रही हैं. साथ ही, कहा कि वह एक अच्छा इंसान हैं. इस पर ईशा ने कहा कि घर से बाहर निकलने के बाद इस बारे में सोचेंगी. इसके बाद करण ने कहा कि वह अक्सर शालीन से उनका नाम सुनते थे, क्योंकि उनका कमरा रोमानिया में उनके कमरे के बगल में था. इसके बाद करणवीर ने ईशा सिंह को सलाह दी कि अगर वह डेट करना चाहती हैं, तो अविनाश मिश्रा शालीन भनोट से बेहतर हैं.
ये सदस्य हैं नॉमिनेट
बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कोई एक कंटेस्टेंट सलमान खान के शो को अलविदा कह देगा. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और विवियन डीसेना शामिल हैं.