Bigg Boss 18: चुम नहीं हैं करण वीर के लिए स्योर, तो आखिर क्यों शो में चला रहे लव एंगल?

चुम दरांग बिग बॉस 18 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक हैं. हालांकि, उनके करण वीर के बीच बढ़ती नजदीकियों से कई तरह के सवाल उठाए हैं. एक तरफ चुम कहती हैं कि वह पहले से किसी के साथ हैं, तो ऐसे में करण वीर के साथ उनके रिश्ते को लेकर लोग कंफ्यूज हैं.;

( Image Source:  instagram/chum_darang )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 Dec 2024 1:25 PM IST

बिग बॉस 18 में चुम और करण वीर के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. करणवीर मेहरा और चुम शो में फ्लर्ट करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, दोनों के बीच लंबी बातचीत होती है. साथ ही, अक्सर करण चुम को शायरी डिडेकेट करते हैं, लेकिन अब चुम की एक स्टेटमेंट ने करण वीर का दिल तोड़ दिया है. 

हाल ही में चुम ने सलमान खान से कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है. उनकी इस बात के बाद फैंस चुम के करण संग रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं. चलिए जानते हैं अगर दोनों चुम के दिल में करण वीर के लिए कुछ नहीं है, तो वह शो में लव एंगल क्यों बना रही हैं.

करण वीर ने कही ये बात?

इसके बाद सलमान ने करण वीर से पूछा कि क्या वह चुम दरांग को डेट पर लेकर जाएंगे. इस पर करण ने कहा कि उनका रिलेशनशिप स्टेट्स कॉम्प्लिकेटेड था. ऐसा लगता है कि वह पिछले दस सालों से किसी को डेट कर रही थी, लेकिन उन्होंने उससे ब्रेकअप कर लिया. साथ ही, वह उस लड़के को भूल नहीं पा रही थी. इसके अलावा, चुम ने कहा था कि वह दोबारा प्यार में पड़ने से पहले पुराने किस्से को खत्म करना चाहती हैं. अब ऐसे में करण वीर के फैंस परेशान हैं, क्योंकि चुम की बातों और हरकतों से लगता है कि वह उन्हें पसंद करती हैं.

कौन हैं हृषांत गोस्वामी?

बधाई दो की रिलीज़ के बाद खबरें आई थीं कि वह हृषांत गोस्वामी को डेट कर रही हैं. बता दें कि हृषांत बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, इस पर चुम के करीबी सोर्स का कहना है कि वह मुंबई शहर में उसका सिर्फ अच्छा दोस्त है. बधाई दो की सक्सेस के बाद उसने एक पार्टी भी होस्ट की थी.

चुम क्यों बना रही हैं लव एंगल?

कुछ नेटिज़न्स ने कहा कि बिटेम दुपक चुम के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं. वह ऑफबीट जगहों पर ट्रैवल व्लॉग बनाते हैं. इसके अलावा, उनके बारे में कुछ नहीं पता है. इसके बाद चुम को लोगों ने सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. बिग बॉस के फैंस का चुम से सवाल है कि आखिर अगर उनके दिल में करण के लिए कोई फीलिंग्स नहीं है, तो वह शो में करण के साथ क्या कर रही हैं?

Similar News