Bigg Boss 18: चुम से छिनी गई पावर, राशन पर हुई अविनाश और विवियन की लड़ाई
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को घर में राशन को लेकर भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अब लगता है कि दोनों के बीच दोस्ती पूरी तरह से टूट गई है. अब देखना यह होगा कि क्या आगे चलकर दोनों दोबारा से दोस्त बन जाएंगे?;
बिग बॉस 18 के फिनाले में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. शुरुआत में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह के बीच अच्छा बॉन्ड देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है. दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है.
यह कहा जा सकता है कि इस बॉन्ड को तोड़ने की शुरुआत अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करने से की. अब न केवल इन दोनों कंटेस्टेंट के अलावा ईशा के साथ भी अविनाश के रिश्ते में खटास आ रही है. अब दोबारा से राशन को लेकर अविनाश और विवियन में लड़ाई हुई.
चुम से छिनी टाइम गॉड की पावर
हाल ही में नए टाइम गॉड के लिए राशन टास्क रखा गया था. इस टास्क में चम दरांग जीती. नए टाइम गॉड से करण वीर मेहरा और श्रुतिका बेहद खुश थे, लेकिन बिग बॉस ने उनसे यह पावर छिन ली. बिग बॉस का कहना था कि घरवालों ने रूल तोड़े हैं. साथ ही, स्टोर रूम से राशन भी लिया. इससे यह साफ पता चलता है कि चुम ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया.
राशन के लिए भिड़े विवियन-अविनाश
विवियन कहते हैं कि राशन को स्टोररूम में वापस रखना चाहिए. इससे उन्हें बदले में दोगुना राशन मिल सकता है. इस पर अविनाश कहते हैं कि अभी सब को महान नहीं बनना है. मैं किसी की नहीं सुन रहा हूं. विवियन वहां से चले जाते हैं और कहते हैं कि वे तय करने के बाद उन्हें बता सकते हैं कि क्या करना है. इस पर अविनाश गुस्से में विवियन से भिड़ जाते हैं और कहते हैं कि "तुम मुझ पर अपना इरादा क्यों थोप रहे हो?" इस पर विवियन कहते हैं कि तुमको लग रहा है अगर कि मैं अपना इरादा तुम पर थोप रहा हूं तो मत करो.
आखिर में अविनाश अपना आपा खो देते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं कि ये ज़्यादा हो रहा है. है कौन? कंटेस्टेंट है ना. एक कंटेस्टेंट की तरह रहो. बिग बॉस की तरह बनने की कोशिश मत करो.