Bigg Boss 18: अविनाश पर बरस पड़ी चाहत पांडे की मां, ईशा और शालीन के रिश्ते पर उठाए सवाल
जब चाहत की मां ईशा के शालीन भनोट के साथ रिश्ते पर सवाल उठाती है, तो फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मां के बीच बहस शुरू हो जाती है.;
बिग बॉस 18 का यह हफ्ता फैमिली वीक है. जहां कंटेस्टेंट के घरवाले शो में एंट्री लेंगे. जहां एक तरफ विवियन अपनी पत्नी को देख रो पड़े. वहीं, दूसरी ओर चाहत पांडे की मां घर में एंट्री लेने के बाद अविनाश मिश्रा से भिड़ गईं, जिस देख दर्शक दंग रह गए. जहां सबसे पहले चाहत की मां ने घर में एंट्री लेते ही
अविनाश को निशाना बनाया. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के लिए अविनाश के बिहेवियर पर सवाल उठाए. साथ ही, उनके कैरेक्टर को खराब करने का आरोप लगाया. जहां बहस के दौरान अविनाश की मां ने कहा कि उनका परिवार उसके किए के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
अविनाश पर बरस पड़ी चाहत की मां
इतना ही नहीं, उन्होंने अविनाश को लड़कीबाज भी कहा. यह बात सुन अविनाश ने कहा कि तुमने सेट की बाते नहीं बताईं. जहां दूसरी ओर चाहत अपनी मां को रोकते हुए नजर आ रही थीं.
सोशल मीडिया रिएक्शन
इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आए हैं. इस मामले में दर्शकों की राय अलग-अलग थी. जहां कुछ ने चाहत की मां को अपनी बेटी के लिए खड़े होने के लिए सपोर्ट किया, जबकि दूसरों ने उनके अप्रोच की आलोचना की. हालांकि, एक यूजर ने कहा कि हालात को देखते हुए उनका गुस्सा जायज था, जबकि दूसरे ने कहा कि उन्होंने वह काम किया जो शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान नहीं कर पाए.
ईशा-शालीन के रिश्ते पर उठाए सवाल
एक नए प्रोमो में चाहत की मां ईशा और शालीन के रिश्ते पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं. जिसके बाद ईशा की मां और उनमें बहस हो जाती है. जहां चाहत की मां ने कहा कि शालीन जी के साथ वो गाड़ी की पूजा कर रही है. हजारों रील ईशा की वायरल हो गई है. बता रहे हैं कि शालिन के साथ कार की आरती बहू रानी कर रही है. ये बात सुनकर ईशा सिंह की मां अपना आपा खो बैठती हैं. जहां वह पलटवार करते हुए कहती हैं कि दिमाग के पीछे लोग होते हैं, ना जो अपने को बदनाम करने के चक्कर में दूसरे को गंदा शो करते हैं."