Pushpa 3 पर बड़ा अपडेट: Allu Arjun की अगली फिल्म 2028 में होगी रिलीज, Vijay Deverakonda की हुई एंट्री!
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और निर्देशक सुकुमार ही इसे डायरेक्ट करेंगे. हैदराबाद में प्री-प्रोडक्शन के लिए खास ऑफिस लिया गया है, जहां स्क्रिप्ट और प्लानिंग पर काम होगा. फिल्म का संभावित नाम पुष्पा 3: द रैम्पेज बताया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है. अफवाह है कि इस बार विलेन के रूप में विजय देवरकोंडा नजर आ सकते हैं.;
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों बहुत व्यस्त चल रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है. बल्कि वे काफी खुश और एनर्जेटिक दिखते हैं. उनकी सबसे ज्यादा चर्चित और इंतजार वाली फिल्म है 'पुष्पा' सीरीज की अगली कड़ी. 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' और 2024 में रिलीज हुई 'पुष्पा 2: द रूल' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और दर्शकों के दिल जीत लिए थे. अब सबकी नजरें 'पुष्पा 3' पर टिकी हुई हैं, लेकिन अभी यह फिल्म इतनी जल्दी आने वाली नहीं लगती.
तेलुगु 360 जैसी विश्वसनीय वेबसाइट की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 3' की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं. निर्देशक सुकुमार ही इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. अभी प्री-प्रोडक्शन का काम जल्द शुरू होने वाला है. हैदराबाद में एक खास ऑफिस किराए पर लिया गया है, जहां स्क्रिप्ट लिखने, कहानी पर चर्चा करने और बाकी प्लानिंग का काम होगा. फिल्म का नाम अभी तक पुष्पा 3: द रैम्पेज बताया जा रहा है.
अगला विलेन विजय देवरकोंडा
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो यह फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है. कहानी में पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) अपने लाल चंदन के साम्राज्य को वापस लेने के लिए नए दुश्मनों से लड़ता दिखेगा. पिछले पार्ट में फहद फासिल के किरदार के बाद अब और भी बड़े विश्वासघात और चुनौतियां आएंगी. अफवाहें हैं कि नया विलेन विजय देवरकोंडा हो सकता है, लेकिन यह अभी सिर्फ कयास ही हैं.
लाइनअप में बड़ी फिल्में
अल्लू अर्जुन के पास अभी कई बड़ी-बड़ी फिल्में लाइनअप में हैं. वे एक साथ कई प्रोजेक्ट्स संभाल रहे हैं, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक भी है. उनका वर्क शेड्यूल कुछ इस तरह है:AA22 – डायरेक्टर एटली के साथ (यह एक बड़ा साइंस-फिक्शन या एडवेंचर प्रोजेक्ट बताया जा रहा है)
AA23 – डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ (यह फिल्म हाल ही में 14 जनवरी 2026 को भोगी के मौके पर ऑफिशियली अनाउंस हुई है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने इसका ऐलान किया। इसमें म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे। शूटिंग 2026 में शुरू होगी।)
AA24 – डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ
AA25 – पुष्पा 3 (सुकुमार के साथ)
भोगी के खास दिन बड़ी अनाउंसमेंट
14 जनवरी 2026 को भोगी के दिन, लोकेश कनगराज वाली फिल्म (AA23) की ऑफिशियल घोषणा हुई. माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें 'Strive for Greatness' का मैसेज दिया गया. यह एक पावरफुल और पैन-इंडिया प्रोजेक्ट होगा. अल्लू अर्जुन की मेहनत और व्यस्तता देखकर साफ है कि वे लगातार बड़े-बड़े काम कर रहे हैं. फैंस के लिए यह समय काफी एक्साइटिंग है, क्योंकि आने वाले सालों में उनकी कई फिल्में एक के बाद एक आएंगी. देखना होगा कि वे इतने सारे प्रोजेक्ट्स को कितनी अच्छी तरह मैनेज करते हैं और दर्शकों को निराश नहीं करते.
दोनों पार्ट की कमाई
'पुष्पा: द राइज' (2021) और 'पुष्पा 2: द रूल' (2024) दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली सुपरहिट फिल्में रहीं हैं. 'पुष्पा: द राइज' ने का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग ₹350 से 365 करोड़ था (कुछ रिपोर्ट्स में 350-360 करोड़, कुछ में 365 करोड़ तक बताया गया है).भारत में ग्रॉस कलेक्शन करीब ₹313-314 करोड़ था. हिंदी में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.हिंदी में नेट कलेक्शन करीब ₹100-110 करोड़ के आसपास रहा, जो उस समय के लिए बहुत बड़ी बात थी. वहीं पहला पार्ट 150-200 करोड़ में बना था. यह 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी. हिंदी डब वर्जन ने बहुत अच्छा बिजनेस किया, जिससे पुष्पा फ्रैंचाइजी पैन-इंडिया लेवल पर हिट हुई. पुष्पा 2: द रूल ने लगभग ₹1,700 से 1,871 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था. ₹400-500 करोड़ के बजट में तैयार हुआ सेकंड पार्ट जबरदस्त हिट रहा हिंदी वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की, करीब ₹800-1,000 करोड़ ग्रॉस.