Kartik Aaryan के 35वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा- 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri...' का धमाकेदार टीजर रिलीज!
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'मैं तेरा तू मेरी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. यह टीजर कार्तिक के फैंस को तोहफा है क्योंकि वह आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.;
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का आज 35वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला है. कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. टीजर देखते ही बनता है! इसमें कार्तिक और अनन्या की जबरदस्त नोक-झोंक है, फिर प्यार भरी बातें हैं और ढेर सारा रोमांस भी है. दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. पूरा टीजर बहुत रंग-बिरंगा, मजेदार और एनर्जी से भरा हुआ है. दोनों कॉमेडी करते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं.
फिल्म इस साल क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. टीजर की शुरुआत कार्तिक के एक मजेदार और चीप डायलॉग से होती है. वो कहते हैं, 'मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, कोई भी इस मामाज बॉय को हाथ से जाने न दे!' इस सीन में कार्तिक बहुत हैंडसम और डैशिंग लग रहे हैं, उनकी सिक्स-पैक एब्स भी साफ दिख रही हैं. वहीं अनन्या पांडे भी बहुत बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में हैं. अनन्या खुद को 2025 की 'हुकअप गर्ल' बताती हैं, लेकिन उन्हें तो 90 के दशक की पुरानी वाली रोमांटिक लव स्टोरीज बहुत पसंद हैं.
टीजर का बोल्ड सीन
फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही है – दोनों किरदार बिल्कुल मॉडर्न हैं, आज की जनरेशन जैसे कपड़े, बातें और स्टाइल, लेकिन प्यार का अंदाज पुराने जमाने वाला चाहते हैं. कार्तिक का किरदार इसके बिल्कुल उल्टा है. अब देखना ये है कि इतने अलग-अलग स्वभाव वाले ये दोनों कैसे एक-दूसरे के साथ जमेंगे और प्यार की कहानी कैसे बनाएंगे. टीजर के आखिरी में एक बहुत रोमांटिक और थोड़ा बोल्ड सीन है जिसमें अनन्या बिकिनी में हैं और दोनों के बीच प्यार भरी लेकिन शरारती बातें हो रही हैं, फैंस इसे देखकर बहुत एक्साइटेड हैं.
'इक्कीस' से होगी टक्कर
अनन्या पांडे ने खुद अपने सोशल मीडिया पर ये टीजर शेयर किया और कार्तिक को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, ' आपके रूमी की तरफ से आपको बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई और प्यार.' (फिल्म में अनन्या का किरदार रूमी है।) फिल्म को डायरेक्ट किया है समीर विद्वांस ने और प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर. खबर है कि ये फिल्म करीब 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी है. क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म का मुकाबला अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' से होगा, जो उसी दिन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब देखना ये है कि दर्शक क्रिसमस पर रोमांटिक कॉमेडी पसंद करेंगे या देशभक्ति और वॉर ड्रामा वाली फिल्म 'इक्कीस' को ज्यादा प्यार देंगे. फिल्म के टीजर ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. फैंस कार्तिक-अनन्या की जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं और क्रिसमस का इंतजार अब और भी मजेदार हो गया है!.'