Begin typing your search...

ट्रंप जूनियर ने उदयपुर में लगाए बॉलीवुड ठुमके! Ranveer Singh के साथ 'व्हाट झुमका' पर मचाया धमाल

बेटिना एंडरसन सुनहरे रंग के खूबसूरत लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं, जबकि ट्रम्प जूनियर ने काला सूट पहना था. रणवीर सिंह ने बाकी गानों में भी सबको नचाया.

ट्रंप जूनियर ने उदयपुर में लगाए बॉलीवुड ठुमके! Ranveer Singh के साथ व्हाट झुमका पर मचाया धमाल
X
( Image Source:  Instagram : vendetta_dailly )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Nov 2025 8:08 AM

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन इन दिनों भारत के उदयपुर शहर में हैं. वहां वे एक बहुत बड़ी और शानदार शादी में शामिल हुए हैं. इस शादी के संगीत समारोह में दोनों ने बॉलीवुड के मशहूर गानों पर खूब डांस किया और सबका दिल जीत लिया. ये शादी अमेरिकी अरबपति पद्मजा मंटेना और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की है. नेत्रा का निकाह सुपरऑर्डर कंपनी के को-फाउंडर और सीटीओ वामसी गादिराजू से हो रहा है. तीन दिन तक चलने वाला ये ग्रैंड शादी इवेंट 21 नवंबर यानी शुक्रवार से शुरू हुआ और 23 नवंबर को खत्म होगा. संगीत नाइट्स को होस्ट मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने की थी.

इसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जैसे रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, कृति सनोन और वरुण धवन ने शानदार परफॉर्मेंस दी। लेकिन रात का सबसे मजेदार और वायरल पल वो था जब रणवीर सिंह ने डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और बेटिना एंडरसन को स्टेज पर खींच लिया और अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सुपरहिट गाने 'व्हाट झुमका?' पर दोनों को नचाया।पहले तो ट्रम्प जूनियर और बेटिना थोड़ा शर्मा रहे थे, लेकिन फिर दोनों ने खूब मस्ती की और ढेर सारे ठुमके लगाए. ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.

इन गानों पर झूमें बेटिना एंडरसन

बेटिना एंडरसन सुनहरे रंग के खूबसूरत लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं, जबकि ट्रम्प जूनियर ने काला सूट पहना था. रणवीर सिंह ने बाकी गानों में भी सबको नचाया. उन्होंने 'तेरी आंख मारे' (सिम्बा) और 'अपना टाइम आएगा' (गली बॉय) जैसे गाने गाकर पूरी महफिल लूट ली. ये शादी उदयपुर के सबसे शानदार महलों में हो रही है- जैसे लीला पैलेस, जनाना महल और जगमंदिर आइलैंड पैलेस. लगभग 600 खास मेहमान इस शादी में आए हैं.

शामिल होंगे बड़े सितारें

सबसे खास बात ये है कि भारतीय कलाकारों के अलावा हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर भी परफॉर्म करने वाले हैं. दुल्हन नेत्रा मंटेना अमेरिका के ऑरलैंडो शहर में रहने वाले अरबपति दंपति की बेटी हैं. दूल्हा वामसी गादिराजू कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं और 2024 में फोर्ब्स की '30 अंडर 30' लिस्ट में उनका नाम आया है. उनकी कंपनी सुपरऑर्डर रेस्टोरेंट्स के लिए बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर बनाती है. तीन दिन तक चलने वाला ये शानदार उत्सव 23 नवंबर की शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन के साथ खत्म होगा. पूरी दुनिया की नजरें इस शानदार भारतीय शादी पर टिकी हुई हैं.

अगला लेख