Bhool Chuk Maaf पर लगा ग्रहण! थिएटर रिलीज के बाद OTT पर भी रोक, PVR ने दिनेश विजान पर ठोका करोड़ों का मुकदमा
फिल्म पहले 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के थिएटर पर रोक लगा दी. हालांकि फिल्म OTT पर रिलीज होने को तैयार थी लेकिन अब इस पर भी रोक लग गई है.;
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म 'भूल चूक माफ' इस समय एक बड़े विवाद में घिर गई है. फिल्म को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है, जिसके तहत मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस मूवी की ओटीटी पर रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. कोर्ट का यह आदेश तब आया जब देश की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने फिल्म के निर्माता दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया.
दरअसल, फिल्म पहले 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई, के चलते मेकर्स ने फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज करने का फैसला लिया. इस हमले के जवाब में भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया, जिससे दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ गए. ऐसे माहौल में मेकर्स ने दर्शकों और टीम की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थियेटर रिलीज को टालने का फैसला लिया.
कोर्ट पहुंचा मामला
पीवीआर आईनॉक्स का आरोप है कि प्रोडक्शन हाउस ने अंतिम समय में थियेटर रिलीज कैंसिल कर दी, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट किया था, उसे तोड़ दिया गया है. उन्होंने मांग की कि फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए और उसके बाद ही ओटीटी पर अवेलेबल कराया जाए, जैसा कि इंडस्ट्री में आम प्रथा है – यानी कम से कम आठ हफ्ते का थिएटर विंडो पूरा होना जरूरी है.
बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला
बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पूरे विवाद पर सुनवाई करते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों या बिजनेस फैसलों का हवाला देकर प्रोडक्शन हाउस फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज को नहीं टाल सकता, जब तक कि वह कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का पालन न करे. कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर फिलहाल अस्थायी रोक लगा दी है.
अब अगली सुनवाई 16 जून को
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 जून 2025 तय की है. तब तक फिल्म को ना तो ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है और ना ही थिएटर में, जब तक कोर्ट कोई अंतिम फैसला नहीं लेता. इस विवाद के कारण फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा और बढ़ गई है. एक तरफ जहां लोग इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म के रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कानूनी उलझनों के चलते फिल्म की किस्मत फिलहाल अधर में लटकी हुई है.