सरेआम घर में घुस कर किसे मारने की धमकी दे रहे पवन सिंह? देखें VIDEO

पवन सिंह अपने नए गाने काला ओढ़नी के प्रमोशन में बिजी हैं. जहां हाल ही में इस प्रमोशनल इंवेट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पावर स्टार स्टेज पर खुलेआम किसी को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram/rahul_editz999 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Jan 2025 3:08 PM IST

भोजपुरी के सुपर और पावर स्टार पवन सिंह फिल्मों और गाने के अलावा अपने बयानों के चलते खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अब दोबारा से वह विवाद में फंस गए हैं, जहां उन्होंने अपने नए गाने काला ओढ़नी के प्रमोशन इवेंट में स्टेज पर सरेआम धमकी दी. सोशल मीडिया पर काला ओढ़नी के प्रमोशन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह खुलेआम भोजपुरी में किसी को मारने की धमकी दे रहे हैं.

इस इवेंट के दौरान पवन सिंह ने कहा कि लखनऊ में कुछ कुत्ते भौंक रहे है. क्या मुझे वहां जाना पड़ेगा, मेरा कोई क्या चीथड़ा उड़ाएगा, लेकिन अगर इसका जवाब आया, तो मैं इन्हें घर में घुसकर मारूंगा. इस वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोग पवन सिंह को सपोर्ट कर रहे, तो दूसरे लोगों का कहना है कि यह गलत है. चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने यह धमकी किसे दी?

किसे दी धमकी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पवन सिंह ने यह धमकी निर्भय सिंह और दीपक राजपूत को दी है. बता दें कि एक वक्त था जब इन तीनों में गहरी दोस्ती थी, लेकिन फिर तीनों की दोस्ती में दरार आ गई.

कौन हैं पवन सिंह?

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वह एक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. पवन सिंह ने बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म स्त्री 2 के लिए भी गाना गाया है. इसके अलावा, एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. उनका नाम भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से जुड़ चुका है. एक्ट्रेस पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. 

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ

यह कहना गलत नहीं होगा कि पवन सिंह की पर्सनल लाइफ काफी विवादों और इमोशनल उथल-पुथल से भरी है. पवन सिंह ने दो बार शादी रचाई. जहां उनकी पहली पत्नी नीलम ने आत्महत्या की थी. इसके बाद उनके लाइफ में ज्योति सिंह से एंट्री हुई. बीच में दोनों के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा था, लेकिन दोनों ने सुलह कर लिया था. इस बीच पवन सिंह का अक्षरा सिंह से भी लिंक अप किया गया.


Similar News