Kiara Advani के फैंस को लगेगा झटका, War 2 रिलीज़ से पहले Bikini सीन पर सेंसर बोर्ड ने चला दी कैंची, अब 9 सेकेंड...

CBFC ने फिल्म के कुछ कामुक (sensual) सेंसुअल को लगभग 50% तक कम करने का निर्देश दिया था. इसी के तहत कियारा आडवाणी के 'आवा जावा' गाने में दिखाए गए बिकिनी सीन को भी एडिट किया गया.;

( Image Source:  X : @DikshaYrrr )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Aug 2025 2:58 PM IST

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' इस साल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन, रिलीज़ से ठीक पहले फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में कियारा आडवाणी का बिकिनी सीन है, जिसे लगभग 9 सेकंड छोटा कर दिया गया है. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने फिल्म के कुछ कामुक (sensual) सेंसुअल को लगभग 50% तक कम करने का निर्देश दिया था. इसी के तहत कियारा आडवाणी के 'आवा जावा' गाने में दिखाए गए बिकिनी सीन को भी एडिट किया गया. गाने में कियारा के बिकिनी लुक और डांस मूव्स को खासा स्क्रीन टाइम दिया गया था, जो सोशल मीडिया पर रिलीज़ के बाद चर्चा का विषय बन गया. सूत्रों के मुताबिक, हालांकि CBFC ने अपने आदेश में बिकिनी सीन का नाम लेकर जिक्र नहीं किया, लेकिन एडिट के दौरान यह सीन 9 सेकंड कम कर दिया गया. 

किसने किए बदलाव?

उद्योग से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि फिल्म की समीक्षा जांच समिति (Examining Committee) ने नहीं, बल्कि रिव्यू कमिटी ने की. सूत्र के अनुसार, यह संभव है कि जांच समिति ने फिल्म में कई बदलाव सुझाए हों, जिसके बाद 'वॉर 2' के मेकर्स ने रिव्यू कमिटी से अपील की. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रिव्यू कमिटी की अध्यक्षता पद्मश्री रमेश पतंगे ने की. रमेश पतंगे उन अधिकारियों में से हैं, जो अक्सर उन फिल्मों को मंजूरी देते हैं जिन पर जांच समिति आपत्ति जताती है. पिछले साल उन्होंने विवादों में रही फिल्म ‘हमारे बारह’ और 'वेदा' को भी हरी झंडी दी थी, हालांकि इन फिल्मों में भी कुछ बदलाव करने पड़े थे. 

वॉर 2 के बारे में

‘वॉर 2’ साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। यह पहली बार है जब ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को दमदार एक्शन और रोमांचक कहानी का वादा करता है, साथ ही इसमें दार्शनिक अंदाज भी देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा इमोशनल नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, '#War2 के लिए कैमरे बंद होते ही कई तरह की फीलिंग्स महसूस हुईं. 149 दिनों तक लगातार एक्शन, डांस, पीछा, चोटें, खून-खराबा... और यह सब इसके लायक था.' फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो अब तक ज्यादातर अपनी रोमांटिक और फैंटेसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे. वॉर 2 उनके लिए एक बड़ा एक्शन प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

Similar News