ईद से पहले Salman Khan की कलाई पर दिखी राम नाम की घड़ी, कीमत लाखों में, दुनिया में ऐसी केवल 49 घड़ियां

सलमान खान अब अपनी फिल्म के अलावा घड़ी को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं. जहां भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें घड़ी में भगवान राम की तस्वीर नजर आ रही है. साथ ही, यह एक स्पेशल एडिशन वॉच है, जिसकी कीमत लाखों में है.;

( Image Source:  Instagram- beingsalmankhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 March 2025 6:36 PM IST

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि सलमान खान की द मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंकदर 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. आए दिन सलमान इस फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करते हैं. कभी फोटोज को कभी गाने का टीजर.

इस बीच सलमान ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसके बाद वह ट्रेंड हो रहे हैं, लेकिन इस बार वह अपने डैशिंग लुक के लिए नहीं बल्कि अपनी घड़ी के चलते वायरल हो रहे हैं. दरअसल यह आम घड़ी नहीं है. इसकी कीमत और डिजाइन देख आप हैरान हो जाएंगे.

सलमान ने पहनी राम नाम की घड़ी

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह नीली शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने कानों में इयररिंग्स और एक हाथ में ब्रेसलेट और दूसरे में घड़ी पहनी हुई है. यह रिस्ट वॉच है, जिसके बैंड का कलर ऑरेंज है. अब आप कहेंगे कि इसमें अलग क्या है, तो बता दें कि अगर आप घड़ी को गौर से देखेंगे, तो पता चलेगा कि इसके बीच में भगवान राम की फोटो के साथ-साथ राम मंदिर बना हुआ है. इतना ही नहीं, साथ में भगवान हनुमान की फोटो भी बनी हुई है.

लाखों में है घड़ी की कीमत

जितनी खास यह घड़ी है, उतनी ही ज्यादा इसकी रकम है. सोशल मीडिया हैंडल के अनुसार सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है वह 34 लाख रुपये की है. इस घड़ी को जैकब एंड कपनी ने एथोस के साथ मिलकर लॉन्च किया है, जो एक स्पेशल एडिशन है.

दुनिया में केवल 49 घड़िया

यह घड़ी भारत के कल्चर को बढ़ावा देने का एक तरीका है. इस एडिशन में अभी तक 49 घड़िया बन चुकी हैं, जिसमें से 35 वॉच बिक गई हैं.

Similar News