BB19 Weekend Ka Vaar : बेटे के सामने रोए डब्बू मलिक, सलमान खान ने दी अमाल मलिक को लास्ट वार्निंग
सलमान खान ने मालती चाहर और शहबाज को भी उनके व्यवहार के लिए क्लास लगाई. उन्होंने मालती को नेहल पर किए गए कमेंट के लिए फटकार लगाई और शहबाज को कहा कि उनकी कॉमेडी बाहर के दर्शकों को परेशान कर रही है.;
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते दर्शकों को काफी ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इस एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमल मलिक को उनकी साथी कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के साथ अभद्र व्यवहार के लिए जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यह उनकी आखिरी चेतावनी है, अब उन्हें अपनी हरकतें सुधारनी होंगी. यह पूरा विवाद उस कैप्टेंसी टास्क से शुरू हुआ, जिसमें फरहाना भट्ट ने प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी बढ़ाने के लिए नीलम गिरी के माता-पिता द्वारा भेजे गए एक लेटर को फाड़ दिया था.
इस पर अमल ने गुस्से में फरहाना की प्लेट से खाना छीन लिया और उसे फेंकते हुए लिविंग एरिया में भी प्लेट तोड़ दी. इस दौरान उन्होंने फरहाना की मां के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की, जिससे घर के अंदर और दर्शकों के बीच नाराजगी फैल गई. वीकेंड का वार के मंच पर सलमान खान ने अमल से सीधा सवाल किया, 'रोजी-रोटी' ऊपर वाले ने दी है तुम्हें किसने ये हक दिया कि तुम किसी की थाली छीन लो? और फरहाना की मां पर तुम कैसे जा सकते हो? क्या ये सही है? इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो.' सलमान ने साफ कर दिया कि अब अमल को अपनी हरकतें सुधारनी होंगी, वरना परिणाम भुगतने पड़ेंगे.'
इमोशनल हुए डब्बू मलिक
इस हफ्ते एपिसोड में अमल के पिता, संगीतकार डब्बू मलिक, भी मंच पर आए और अपने बेटे को भावुक अंदाज में समझाया. आंसू रोकते हुए उन्होंने कहा, 'मैं तेरे बाप के रूप में बोल रहा हूं. लड़-झगड़ लेना तेरे लिए ठीक है, लेकिन अपनी जुबान को कंट्रोल में रख बेटा. ऐसा मत होने दो कि लोग कहें तू इस तरह से व्यवहार कर रहा है.' इस पर अमल रोने लगे और अपने पिता से माफी मांगते हुए कहा कि उनका गुस्सा उस समय अधिक था और उन्होंने पिता से सॉरी कहा.'
अन्य कंटेस्टेंट्स को भी क्लास
सलमान खान ने मालती चाहर और शहबाज को भी उनके व्यवहार के लिए क्लास लगाई. उन्होंने मालती को नेहल पर किए गए कमेंट के लिए फटकार लगाई और शहबाज को कहा कि उनकी कॉमेडी बाहर के दर्शकों को परेशान कर रही है. उन्हें मालती को यह तुम कैसे तय करोगी कि किसे क्या पहनना है. दरसअल बीते एपिसोड में घरवालों को एक टास्क दिया गया था जिसमें बिग बॉस के अगले आदेश तक उन्हें गोद में टेडी बियर उठाए रखना था. इस दौरान मालती और नेहल झगड़ा होता है जिसमें वह नेहल को कहती है अगली बार बात करने तो कपड़ें पहकर करना. जिसके बाद बड़ा विवाद हो जाता है.